इलाहाबाद 1एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में विभिन्न विषयों
की अर्हता को लेकर याचियों को हाईकोर्ट से तो राहत कई दिनों पहले मिल चुकी
है लेकिन, उप्र लोकसेवा आयोग ने उन्हें अब भी अंधेरे में रखा है। याचियों
को आवेदन का अवसर देने का निर्णय लिए जाने के बाद भी आवेदन लेने की
प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है।
1 लिखित परीक्षा की तारीख 24 जून तय हो चुकी
है। आयोग के पास आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन लेने पर फैसला न हो सकने का बहाना
है और याचियों के सामने परेशानी यह है कि वे परीक्षा की तैयारी कब से करें
क्योंकि अभी तक वे अभ्यर्थी ही नहीं हो सके हैं। 1इलाहाबाद हाईकोर्ट ने
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में हंिदूी, कला विषय की अर्हता को लेकर और पूर्व
में विज्ञापित भर्ती में शामिल उन अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का अवसर
देने के लिए पिछले महीने फैसला दिया था, ऐसे ही जिनकी आयु 40 साल से अधिक
हो चुकी है। इन मामलों में सिर्फ याचियों को ही आवेदन करने का निर्देश है।
कोर्ट से हुए आदेश के बाद से ही याची अपने फार्म लिए आयोग के चक्कर लगा रहे
हैं, इंटरनेट पर भी आंखें लगाए हैं फिर भी उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं
मिल रही है कि आयोग उनका आवेदन कब से लेगा।1पिछले दिनों आयोग ने एलटी ग्रेड
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख छह मई से बढ़ाकर 24 जून कर दी थी
लेकिन, जिन याचियों के कारण आयोग को तारीख में बदलाव करना पड़ा उन्हीं के
आवेदन लेने में लेटलतीफी हो रही है। गौरतलब है कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती
के आवेदन 16 अप्रैल तक ही जमा हुए थे। इस तारीख पर आयोग के पास साढ़े सात
लाख आवेदन आ चुके थे। याचियों के आवेदन भी जमा होने पर इसकी संख्या बढ़ेगी।
फिलहाल आयोग अभी इस पर निर्णय नहीं ले पा रहा है। आयोग के सचिव जगदीश ने
बताया कि याचियों को अवसर दिया जाएगा। अभी तय नहीं हो सका है कि उनके आवेदन
ऑनलाइन लिए जाएं या ऑफलाइन। आयोग की अभी एनआइसी से भी बात नहीं बन पाई है।
बोले आयोग जल्द निर्णय लेगा।