उत्तर प्रदेश सरकार ने
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन
जारी किया है. यूपी बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य के सरकारी
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सहायक शिक्षक भर्ती
परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी किया है.
यूपी सरकार असिस्टेंट टीचर
रिक्रूटमेंट (ATRE) के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 शिक्षकों
की भर्ती करेगी. यह भर्ती परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश बुनियदी शिक्षा(Basic Education) के विशेष सचिव, एएस
राजलिंगम ने असिस्टेंट टीचर रिक्रूटमेंट (ATRE) के शेड्यूल की पूरी जानकारी
दी. उन्होंने कहा कि अधिसूचना विज्ञापन 8 मई को जारी किया जाएगा, जबकि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 मई और 15 मई को की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 16 मई निर्धारित की गई
है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद, उम्मीदवार 17 मई शाम 6 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 21 मई को 11 बजे से शाम 6 बजे तक उम्मीदवार
एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए एडमिट
कार्ड 24 मई 2018 को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा