लखनऊ हाईकोर्ट शिक्षक भर्ती शून्य जनपद अपडेट

 आज बहुत कम समय सुनवाई हुई जिसमें कुछ भी सकारात्मक नही था, ना जाने क्यूँ लेकिन अधिवक्ता अनिल तिवारी जी अपनी बहस से ज़ीरो वालो के लिए खाई खोद रहे हैं...... आज उन्होंने फिर दौहराया कि उनके द्वारा ज़िला वरीयता के नियम को चुनौती दी गयी है और ज़िला वरीयता/ प्रथम वरीयता असंवैधानिक है....


◼️ इस तरह की बहस के बाद जज साहब सभी याचिकाओं को डिस्मिस करने जा रहे थे, जज साहब ने स्पष्ट तौर पर ओपन कोर्ट में सभी याचिकाओं को ख़ारिज करने के लिए तर्क भी रखे लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता एल॰पी॰ मिश्रा जी ने मुखर होकर इसका ज़ोरदार विरोध किया..  इसके बाद कोर्ट ने अपना मत बदलते हुए मुक़दमे को कल पुनः सुनवाई हेतु लगा दिया है...

◼️ आज केस का नम्बर काफ़ी देर से आया इसलिए आज मुकदमा अंतिम रूप से निस्तारित नही हो सका..
मेरी सभी ज़ीरो जनपद के पैरोकार बंधुओ से अनुरोध है कि आप तिवारी जी के जाल से बाहर आइए और वरिष्ठ अधिवक्ता एल॰पी॰ मिश्रा जी को बहस में आगे रहने दीजिए अन्यथा परिणाम भयानक होंगे।

धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह_एंड_टीम