अखिलेश से मिले 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक भर्तियों में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया में न केवल कॉपियों का गलत मूल्यांकन कर अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण किया गया बल्कि कुछ अभ्यर्थियों की कॉपी भी बदल दी गई। दोषियों को दंडित किये जाने के लिये अखिलेश यादव से सहयोग किये जाने की भी उन्होंने अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक भर्तियों में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है।
लखनऊ के निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय में शनिवार को देर रात में प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर थाने ले जाती पुलिस।