Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए दिल्ली में धरना देंगे शिक्षक व राज्य कर्मचारी

इलाहाबाद : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है। पांच सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना देंगे। इसमें पेंशन के अलावा अन्य मांगों को लेकर मुद्दा उठाया जाएगा।
1 मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को बताया कि पेंशन को बंदकर सरकार कर्मचारियों के हित में काम नहीं कर रही है। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है। मांगों को लेकर कर्मचारी तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। 1अब कर्मचारी पांच सितंबर को प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होगें। इसी प्रकार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी पुरानी पेंशन को लेकर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। संगठन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक जिला पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देकर समस्या की निराकरण की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts