लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 41556 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र और दिया यह संदेश

➡ लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

यूपी को बढ़ाने में शिक्षा जरूरी- मुख्यमंत्री

20 साल पहले तक यूपी का जलवा था-सीएम

पूरे देश में यूपी का शिक्षक मिलता था-सीएम

20 साल पहले तक यूपी का जलवा था-सीएम

आज विद्यालयों में ही शिक्षक नही है-सीएम

‘शिक्षक से ज्यादा लोग पुलिस भर्ती में आते हैं’

शिक्षक को सभी क्षेत्रों में आगे आना चाहिए-CM

शिक्षक सिर्फ स्कूल तक सीमित ना रहे- सीएम

व्यक्तिगत खुशहाली मायने नही रखती-सीएम

जब तक पड़ोसी खुशहाल न हो- मुख्यमंत्री

एक बड़े तबके को सुविधाएं नहीं मिली-सीएम

गलती किसी की भुगत कोई रहा है – सीएम

समाज को जोड़ने का काम होना चाहिए-सीएम

शासन की योजना से एक तबका वंचित-सीएम

अंतिम पायदान वाले को भी सुविधा दो-सीएम

‘किसी ने पीड़ा समझने का प्रयास नहीं किया’

हर काम में शिक्षक बढ़कर भाग लेता था-CM

हालात को समझने का प्रयास करना होगा-सीएम

कल तक सभी को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा-CM

41,500 शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी – सीएम

शिक्षकों ने हमेशा बेहतर सर्वेक्षण किया-सीएम

देश के 115 जिले आज भी पिछड़े हैं- सीएम

यूपी के 8 जिले बहुत पिछड़े हैं – मुख्यमंत्री

श्रावस्ती, फतेहपुर, चंदौली पिछड़े- मुख्यमंत्री

श्रावस्ती के स्कूल में शिक्षक नहीं-मुख्यमंत्री

इन जिलों में कोई जाना नहीं चाहता- सीएम

‘68,500 की भर्ती प्रक्रिया में 41,556 सफल’

हर जगह सुविधाएं दीजिए बेहतर होगा-सीएम

ऐसा फैसला हमें मजबूरी में लेना पड़ा- सीएम