Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड: चेक करे रजिस्ट्रेशन, कोनसा मिला परीक्षा केंद्र

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट  rrbald.gov.in पर जाकर परीक्षा की दिनांक, परीक्षा केंद्र तथा समय और शिफ्ट आदि चेक कर सकते हैं|
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 सितंबर के दिन से शुरू होने वाली है| रीजनल वेबसाइट्स तथा उनके URL नीचे दिए गए हैं उम्मीदवार वहां से चेक कर सकते हैं|

17 सितंबर के दिन से शुरू होने वाली आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व यानी 13 सितंबर के दिन को जारी किया जाएगा| आरआरबी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर मॉक टेस्ट के लिंक को भी एक्टिव कर दिया है |
संबंधित लिंक पर करें क्लिक
RRB गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB रांची (rrbranchi.gov.in)
RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अटमेर (rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RPSC Recruitment 2018: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, यहां चेक करें
RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

उम्मीदवार इस बात को जरूर याद रखें कि जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है वह ग्रुप D परीक्षार्थियों के लिए है, जिनकी परीक्षा 17 सितंबर के दिन से लेकर 16 अक्टूबर के दिन तक होनी है |

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts