यूपी शिक्षक भर्तीः प्रदर्शन किया, लाठी खाईं फिर मिला काउंसलिंग लेटर

लखनऊ यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर बनने का सपना लेकर निशातगंज स्थित डायट में जुटे सैकड़ों अभ्यर्थियों पर पुलिस ने रविवार शाम लाठीचार्ज कर दिया। ये अभ्यर्थी उन 6000 बेरोजगार युवाओं में थे जो भर्ती की सभी अर्हताएं पूरी करते थे, लेकिन काउंसलिंग से बाहर कर दिए गए थे।
सीएम योगी के इस मामले में संज्ञान लेने के बाद अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने शनिवार को दावा किया था कि सभी अभ्यर्थियों को रविवार को काउंसलिंग के लिए जिले आवंटित कर दिए जाएंगे। शाम तक काउंसलिंग का आवंटन पत्र तो नहीं मिला उल्टा पुलिस ने अभ्यर्थियों को डायट से बाहर खदेड़ दिया।

पढ़ेंः लखनऊः टीचर भर्ती की काउंसलिंग से बाहर अभ्यर्थियों ने किया मंत्री का घेराव

शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे इन अभ्यर्थियों ने पुलिसवालों के पैर पकड़े, हाथ जोड़े, रोए-गिड़गिड़ाए मां-बाप, बीवी-बच्चों की दुहाई दी। कई तो बेहोश हो गए, लेकिन किसी की एक नहीं सुनी गई। उकताए अभ्यर्थियों ने सड़क जाम की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।



अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज

मंगलवार को काउंसलिंग

लाठियां खाने के बाद इन अभ्यर्थियों को देर शाम जिले आवंटित कर काउंसलिंग लेटर जारी होने की जानकारी मिली। अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी https://upbasiceduboard.gov.in/ पर आवंटित जिले का ब्योरा देख सकते हैं। मंगलवार को डॉक्यूमेंट्स के साथ सम्बंधित जिले में पहुंचकर अभ्यर्थियों को काउंसलिंग करवानी होगी।

पढ़ेंः यूपीः शिक्षक भर्ती परीक्षा में 62 फीसदी अभ्यर्थी फेल

सुबह से शाम तक चला ड्रामा
7:15 AM पुलिस ने रविवार को डायट परिसर में अभ्यर्थियों को जाने से रोक दिया।
9:30 AM बेसिक शिक्षा निदेशक ने अभ्यर्थियों से वार्ता की। बात नहीं बनी।
2:35 PM कुछ लोगों को पुलिस ने बस में बैठा दिया। महिला पुलिस ने भी खींचतान की।
4:30 PM पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन भेज दिया।
4:35 PM अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दी। लाठीचार्ज शुरू।
6:00 PM पुलिस ने ईको गार्डन से भी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया।
7:00 PM अपर मुख्य सचिव ने कहा, लेटर जारी

विपक्ष का हमला

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 68,500 शिक्षकों की भर्ती में सीटें तुरंत भरे जाने व अनियमितताओं के खिलाफ जब अभ्यर्थी आवाज उठा रहे हैं तो भाजपा सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। बेरोजगार युवाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार इनकी आदत बन गई है।

इन भर्तियों में भी लगे दाग

• यूपीपीसीएल की जेई भर्ती पेपर लीक के बाद निरस्त
• एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा का पेपर लीक
• यूपी पुलिस की एसआई भर्ती का पेपर लीक, दोबारा हुई