राब्यू, लखनऊ : राज्य कर्मचारियों को जल्द ही बढ़े हुए भत्ताें की सौगात मिल सकती है। राज्य वेतन समिति ने सातवें वेतनमान के संदर्भ में कर्मचारियों के विभिन्न संवर्गों को दिए जाने वाले भत्तों को बढ़ाने के बारे में जो सिफारिशें की हैं, उन पर राज्य सरकार इस महीने के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में निर्णय ले सकती है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बीते दिनों राज्य कर्मचारियों के मकान किराया भत्ता और नगर प्रतिकर भत्ता को दोगुना करने का फैसला किया था। अब कर्मचारियों को दिये जाने वाले यात्र भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता, नॉन प्रैक्टिसिंग भत्ता, साइकिल भत्ता, मोटरसाइकिल भत्ता, आर्मोरर भत्ता समेत तकरीबन 60 भत्ताें को बढ़ाने के बारे में राज्य वेतन समिति की सिफारिशों पर वित्त विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।