उत्तर प्रदेश : TET 2018 की तारीख हुई पोस्टपोंड, अब 4 नवंबर को होगा एग्जाम

प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2018 के रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों के कारण टीईटी 2018 की परीक्षा की तिथि बड़ा गई है। यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (टीईटी 2018) का एग्जाम अब 4 नवंबर को आयोजित होगा।
17 सितंबर 2018 से आवेदन लेने की तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण शासन स्तर पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में 11 सितंबर को यूपी टीईटी 2018 परीक्षा की तिथि को बड़ाने का फैसला लिया गया है।
टीईटी 2018 परीक्षा की तिथि बड़ाने के संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी के नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अनिल भूषण चतुर्वेदी आने वाले 2 दिनों में टीईटी परीक्षा का प्रस्ताव शासन को भेजेगा।

शासन इसके बाद ही टीईटी के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाएगा। बोर्ड ने नोटिफिकेशन में पहले टीईटी परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर तिथि निर्धारित की थी।