Breaking Posts

Top Post Ad

क्राइम ब्रांच ने फिर खंगाला शिक्षक भर्ती घोटाले का रिकॉर्ड, ऑनलाइन किया सत्यापन

मथुरा में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े रिकॉर्ड की जांच पड़ताल के लिए एक बार फिर क्राइम ब्रांच बीएसए कार्यालय पहुंची। यहां सील किए गए कक्ष में मौजूद भर्ती शिक्षकों के रिकॉर्ड का सत्यापन ऑनलाइन किया गया। इस दौरान बीएसए भी मौजूद रहे।

     
शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक सामने आए रिकॉर्ड की जांच पड़ताल का दौर जारी है। शुक्रवार को धौलीप्याऊ स्थित बीएसए कार्यालय पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने शिक्षकों से जुड़े रिकार्ड की जांच पड़ताल की। इसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी प्रमाण पत्र, जाति, दिव्यांग सहित अन्य प्रमाण पत्र शामिल थे।

सील कक्ष में रखे इन प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन मिलान संबंधित बोर्ड, विश्वविद्यालय तथा संस्थाओं से किया गया। टीम में मौजूद निरीक्षक इंद्रेश भदौरिया और जीपी सिंह ने बीएसए चंद्रशेखर के साथ रिकॉर्ड का मिलान किया।

इस दौरान क्राइम ब्रांच के साथ तकनीकी सदस्य भी थे।गौरतलब रहे जनपद में 110 भर्ती शिक्षक सामने आए थे। इसमें 23 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। 16 लोगों को जेल भेजा गया था। करीब 80 प्रधान अध्यापक निलंबित भी कर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Facebook