पांच माह बीत गए, नहीं मिला शिक्षकों को वेतन

देवरिया: अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बीआरसी परिसर स्थित शिक्षक भवन में हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दो अक्टूबर सुभाष चौक पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा।


उन्होंने कहा कि 12460 शिक्षक भर्ती के तहत दो मई को 240 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति जनपद में हुई। पांच माह बीत जाने के बाद भी उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन बेसिक शिक्षा विभाग नहीं करा सका। इसका नतीजा है कि वेतन का भुगतान लटका है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज तिवारी ने कहा कि 41556 शिक्षक भर्ती के तहत जनपद में पांच सितंबर को नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू कर देना चाहिए। प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य अशोक तिवारी ने कहा कि शासन स्तर से बकाया धन अवमुक्त हो चुका है, विभागीय लापरवाही से अध्यापकों को नहीं मिल सका है। जिला मंत्री रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि सर्विस बुक में प्रविष्ठियों को अद्यतन नहीं किया गया। यह घोर लापरवाही है। मुख्य प्रवक्ता उदय प्रताप ने कहा कि रसोइयों का पिछले वर्ष के बकाया मानदेय की राशि अब तक खाते में प्राप्त नहीं है, जिससे भूखमरी के कगार पर हैं। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष संजय खरवार, जिला प्रवक्ता शैलेश ¨सह, मनोज कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्र की संस्तुति पर सर्वसम्मति से कमलेश यादव, संजय कुमार व अतुल यादव को जिला कार्य समिति का सदस्य बनाया गया। बैठक में कमलेश यादव, मदन कुमार गोंड, राम ¨सगार, श्रीप्रकाश शुक्ला, सत्येंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।