इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 में आवेदन
करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। आठ दिन से बंद पड़ी
वेबसाइट मंगलवार शाम को चल पड़ी है।
पंजीकरण व आवेदन आसानी से किया जा
सकेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने आवेदन का समय बढ़ाने का जो
प्रस्ताव सोमवार को भेजा था, वह आदेश शासन की ओर से बुधवार को जारी होने के
संकेत हैं। टीईटी 2018 के लिए 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण करने
की प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआत में वेबसाइट सही से चली और करीब साढ़े पांच
लाख पंजीकरण व ढाई लाख आवेदन हुए। बीते आठ दिन से वेबसाइट सही से कार्य
नहीं कर रही थी, आवेदन करने, ओटीपी आने और शुल्क अदा करने में अभ्यर्थियों
को जूझना पड़ा।
0 Comments