इलाहाबाद : यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2019 की तैयारियां
तेज हो गई हैं। यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं दिसंबर में ही करा रहा है।
बोर्ड की तरफ से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जल्द दिशा निर्देश जारी
होंगे, जिसमें प्रायोगिक परीक्षा सीसीटीवी के सामने कराने का निर्देश दिया
है।
बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि सीसीटीवी या फिर
प्रायोगिक परीक्षाओं की वीडियो रिकार्डिग कराई जाए, ताकि किसी तरह की
गड़बड़ी न हो सके। बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान तैयार होने वाली
सीसीटीवी या फिर वीडियो रिकार्डिग संबंधित जिले के क्षेत्रीय कार्यालय में
जमा करानी होगी, जिससे बाद में बोर्ड के रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। इस
बारे में पांचों क्षेत्रीय कार्यालय समेत सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश
भेजा जाएगा, ताकि सारी तैयारियां पहले पूरी हो जाएं। सचिव ने बताया कि
लगातार प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान गड़बड़ी की शिकायतें दर्ज होती थी, कई
बार परीक्षक के नहीं जाने की शिकायत भी आती थी, जिसे देखते हुए बोर्ड की
तरफ से कदम उठाया जाएगा। पिछले वर्ष भी बोर्ड की तरफ से वीडियोग्राफी कराने
का निर्देश दिया गया था लेकिन, बड़ी संख्या में वीडियोग्राफी नहीं कराएं
जाने से इस बार बोर्ड के अधिकारी व्यवस्था को कड़ाई से लागू कराने की
तैयारी में जुटे हैं।
0 Comments