Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET वेबसाइट चालू कराने को एनआइसी में डटे रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी

इलाहाबाद : वेबसाइट चालू कराने के लिए एनआइसी में शिक्षा विभाग के बड़े अफसर डेरा डाले थे, वहीं टेक्निकल टीम दिन-रात गड़बड़ी खोज रही थी। कई बार मध्यरात्रि में वेबसाइट बंद करके क्षमता बढ़ाकर संचालित करने की कोशिश हुई किंतु, सभी प्रयास बेकार गए।
यूपी टीईटी 2018 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को धैर्य रखने का संदेश वेबसाइट पर दिया जाता रहा। मंगलवार को भी वेबसाइट दिन में बंद की गई और संदेश दिया गया कि शाम छह बजे के बाद संचालित की जाएगी। इस बार तकनीकी टीम का प्रयास रहा है और वेबसाइट चल पड़ी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन व पंजीकरण शुरू कर दें। अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या देखकर उसकी क्षमता बढ़ाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Facebook