भाषा चयन पर रिजल्ट अनवैलिड : यूपी टीईटी 2018 की परीक्षा देने वाले
अभ्यर्थी संतोष कुमार अधर में अटक गए हैं। उन्हें वैसे तो परीक्षा में 129
अंक मिले हैं लेकिन, परिणाम अनवैलिड हो गया है।
संतोष ने ओएमआर शीट पर सारी सूचनाएं सही भरी और भाषा के विकल्प में अंग्रेजी का चयन भी किया लेकिन, संत एंटोनी गल्र्स इंटर कालेज परीक्षा केंद्र की कक्ष निरीक्षक ने संस्कृत भाषा को चुनकर ओएमआर पर क्रॉस बना दिया है इससे उनका परिणाम अटक गया है। अब संतोष परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से लेकर कक्ष निरीक्षक तक की दौड़ लगा रहे हैं।
संतोष ने ओएमआर शीट पर सारी सूचनाएं सही भरी और भाषा के विकल्प में अंग्रेजी का चयन भी किया लेकिन, संत एंटोनी गल्र्स इंटर कालेज परीक्षा केंद्र की कक्ष निरीक्षक ने संस्कृत भाषा को चुनकर ओएमआर पर क्रॉस बना दिया है इससे उनका परिणाम अटक गया है। अब संतोष परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से लेकर कक्ष निरीक्षक तक की दौड़ लगा रहे हैं।
0 Comments