फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में पकड़े गए चार फर्जी शिक्षकों पर रिकवरी
धनराशि तय कर दी गई है। चारों शिक्षकों पर पांच लाख से आठ लाख तक के बीच
रिकवरी निकाली है।
नौकरी से हाथ धोने के बाद यह धनराशि जमा करना फर्जी शिक्षकों के लिए मुश्किल होगा। फर्जी शिक्षक रिकवरी से बचने का रास्ता खोज रहे हैं। हालांकि शासन फर्जी शिक्षकों की मानीटरिंग कर रहा है।
एका ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर नगरिया में तैनात निशी कुमार की नियुक्ति जुलाई 2016 में हुई थी। बर्खास्तगी के बाद विभाग ने इन पर पांच लाख 51 हजार 159 रुपये की रिकवरी निकाली है। प्रावि दारापुर मिलावली में तैनात जितेंद्र कुमार पर पांच लाख 35.293 रुपये की रिकवरी जारी हुई है।
प्रावि सेवापुर जसराना में तैनात सतेंद्र कुमार के खिलाफ पांच लाख 97 हजार 663 रुपये की रिकवरी जारी करने के आदेश हैं। अलीगढ़ निवासी कपिल कुमार ने 29 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जून 2015 में फिरोजाबाद जिले में नौकरी हासिल की थी।
उन्हें मदनपुर ब्लाक का उच्च प्राथमिक विद्यालय मढ़वा विद्यालय मिला है। उन पर विभाग ने आठ लाख नौ हजार 567 रुपये की रिकवरी जारी की है। वित्त लेखाधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि बर्खास्तगी के बाद चार शिक्षकों की रिकवरी जारी कर दी है। वेतन तथा अन्य मदों में लिया पैसा बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को जमा करना होगा। चारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं।
फिरोजाबाद। जिला स्तरीय कमेटी 25 संदिग्ध शिक्षकों की अलग से जांच कर रही है। उन्हें संदेह की सूची में डाला गया है। 25 शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए संबंधित विवि को भेजे गए हैं। कई फर्जी शिक्षकों पर विभाग मेहरबानी बरते हुए है। कई शिक्षक स्कूल भी नहीं आ रहे हैं, उनको विभाग ने नोटिस भी नहीं दिया है। एक शिक्षक तो जिला कमेटी के सामने कई बार उपस्थित नहीं हुआ।
फिरोजाबाद। जिले में कई शिक्षक फर्जी रूप से तैनात हैं। बीएड फर्जीवाड़े में करीब 151 जांच के घेरे में आ गए थे। उन्हें नोटिस जारी किए थे, लेकिन जांच ठंडे बस्ते में पड़ गई।
नौकरी से हाथ धोने के बाद यह धनराशि जमा करना फर्जी शिक्षकों के लिए मुश्किल होगा। फर्जी शिक्षक रिकवरी से बचने का रास्ता खोज रहे हैं। हालांकि शासन फर्जी शिक्षकों की मानीटरिंग कर रहा है।
एका ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर नगरिया में तैनात निशी कुमार की नियुक्ति जुलाई 2016 में हुई थी। बर्खास्तगी के बाद विभाग ने इन पर पांच लाख 51 हजार 159 रुपये की रिकवरी निकाली है। प्रावि दारापुर मिलावली में तैनात जितेंद्र कुमार पर पांच लाख 35.293 रुपये की रिकवरी जारी हुई है।
प्रावि सेवापुर जसराना में तैनात सतेंद्र कुमार के खिलाफ पांच लाख 97 हजार 663 रुपये की रिकवरी जारी करने के आदेश हैं। अलीगढ़ निवासी कपिल कुमार ने 29 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जून 2015 में फिरोजाबाद जिले में नौकरी हासिल की थी।
उन्हें मदनपुर ब्लाक का उच्च प्राथमिक विद्यालय मढ़वा विद्यालय मिला है। उन पर विभाग ने आठ लाख नौ हजार 567 रुपये की रिकवरी जारी की है। वित्त लेखाधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि बर्खास्तगी के बाद चार शिक्षकों की रिकवरी जारी कर दी है। वेतन तथा अन्य मदों में लिया पैसा बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को जमा करना होगा। चारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं।
फिरोजाबाद। जिला स्तरीय कमेटी 25 संदिग्ध शिक्षकों की अलग से जांच कर रही है। उन्हें संदेह की सूची में डाला गया है। 25 शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए संबंधित विवि को भेजे गए हैं। कई फर्जी शिक्षकों पर विभाग मेहरबानी बरते हुए है। कई शिक्षक स्कूल भी नहीं आ रहे हैं, उनको विभाग ने नोटिस भी नहीं दिया है। एक शिक्षक तो जिला कमेटी के सामने कई बार उपस्थित नहीं हुआ।
फिरोजाबाद। जिले में कई शिक्षक फर्जी रूप से तैनात हैं। बीएड फर्जीवाड़े में करीब 151 जांच के घेरे में आ गए थे। उन्हें नोटिस जारी किए थे, लेकिन जांच ठंडे बस्ते में पड़ गई।