Saturday 19 July 2014

5 आसान तरीके इंटरनेट से पैसे कमाने के जाने हिंदी में

आजकल इंटरनेट कितना Common हो गया है ये तो आप  देख ही सकते है। इंटरनेट हमारी Daily Life का हिस्सा बन चुका है। जहाँ  कुछ लोग इंटरनेट की मदद से अपने काम को आसान बना रहे है उसका सही इस्तेमाल करके , वही कुछ लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर रहे है|
ज्यादा  बाते न करते हुए आज के Topic पे आते है। आज मैं आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप Online पैसे कमा सकते है।
1.  ADVERTISING NETWORK WEBSITES/COMPANIES :-

 Advertising Ads networking websites/companies की मदद से पैसे कमाना बहुत  ही लोकप्रिय माधयम है।  इंटरनेट की दुनिआ में ये एक बहुत ही और सबसे अच्छा और आसान तरीका है जिसकी मदद से हम बहुत सारा पैसा कमा सकते है।ये कम्पनीज CPA(cost-per-action) अथवा  CPC (cost-per-click)  Based होती है।  इसके जरिए पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई भी ऑनलाइन प्रॉपर्टी होनी चाहिए जैसे :- वेबसाइट और ब्लॉग।

 आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर इन कम्पनीज के Adsलगा कर पैसे कमा सकते है।  तो जब आप  अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads लगाते है और यदि कोई विजिटर आपके वेबसाइट या ब्लॉग के Ad पे क्लिक करेगा तो उससे आपको पैसे मिलते है। 
2. YOUTUBE :-

YOUTUBE एक बहुत ही बढ़िया और  आसान तरीका है पैसे कमाने का। इसकी मदद से आज बहुत से लोग लाखो-करोड़ो रुपए कमा रहे है। ये एक बहुत ही ज्यादा आसान तरीका है। 
3. AFFILIATE MARKETING :-

Affiliate marketing एक तरह की ऑनलाइन मार्केटिंग है जिसमे आपको ऑनलाइन कम्पनीज से Affiliate लेना होता है और   उन कम्पनीज के प्रोडक्ट्स के Ads अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर  लगा कर  प्रोमोट करना होता है तो जब कोई किसी प्रोडक्ट को आपके वेबसाइट या ब्लॉग से उसे खरीदता है तो कंपनी उसका कुछ % कमीशन आपको दे देती है। कुछ  एफिलिएट मार्केटिंग कम्पनीज के नाम जिनसे आप मार्केटिंग कर सकते है  :- Flipkart, Snapdeal,Amazon etc.
 
 
4. LINK SHORTENER WEBSITES/COMPANIES  :-
Link Shortner (Url) की मदद से भी आप ऑनलाइन  पैसे कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो इनमे अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको किसिस वेबसाइट या फिर कोई भी जो बड़ा हो उसे इसकी हेल्प से शार्ट  (छोटा) करना होता है और इस लिंक को शेयर करना होता है। तो जब भी आपके इस शेयर किये हुए लिंक पे कोई क्लिक करता है तो उसके पैसे हमें मिलते है।
 
5. PTC-ADS NETWORKING WEBSITE/COMPANIES:-

PTC (Pay-To-Click) or PPC (Pay-Per-Click) Based Companies 
होती है जिनमे आपको सिर्फ Ads देखने के पैसे मिलते है। जी ,हाँ सिर्फ Ads देखने के पैसे मिलते है।इसमें  आपको  Ads दिए जाते है जिनपे आपको क्लिक करके देखना होता है। इनमे आप अलग-अलग तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे Offers को Complete karke,Games खेलके , Surveys को complete करके आदि।  कुछ पीटीसी ववेबसाइट के नाम :-  

Clixsense.com
Neobux.com