दोस्तों मुझे पता है आप भी मेरी ही तरह इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं इस बात
को जानने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और इस चक्कर में कई बार बेवकूफ भी बन
चुके हैं कई लोग तो ऐसे भी हैं जो इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे
पैसे गवाँ भी देते हैं फिर भी पैसे नहीं कमा पाते , इसीलिए आज हम आपको एक
ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे कुछ एक्स्ट्रा पैसे
कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं क्या हैं वो तरीके |
दोस्तों एक बात हमेशा याद रखियेगा की इस तरह के किसी बिज़नेस का कोई भविष्य
नहीं होता इसीलिए आप इसे साइड इनकम के नज़रिये से ही देखिएगा इसके भरोसे मत
बैठे रहिएगा |
दोस्तों हम ठोस ठोस बाते करना चाहेंगे जिनकी मदद से अच्छे पैसे कमाए जाते हैं छोटी मोटी बाते करने से टाइम वेस्ट होता है
इस
बिज़नेस को करने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना सबसे जरूरी है साथ ही साथ आपसे
कंप्यूटर में टाइपिंग करना भी आना चाहिए, फ़िक्र मत करिये अगर टाइपिंग नही
आती तो भी शुरू कर दीजियेगा धीरे धीरे आने लगेगी|
इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ये है की आप अपना एक ब्लॉग
बनाएं, ब्लॉग यानी की एक तरह की किताब या अखबार भी कह सकते हैं उस ब्लॉग पर
आप जरूरी बाते लिख सकते हैं आप चाहे तो हिंदी में भी लिख सकते हैं जैसे की
मै यह आर्टिकल हिंदी में लिख रहा हूँ अगर आप इंग्लिश में अच्छे हैं तो
इंग्लिश में भी लिख सकते हैं
आप लिखने के लिए ऐसा टॉपिक चुनिए जो इंट्रेस्टिंग हो, जिसका टाइटल पढ़ते ही लोग पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए बेकरार हो जाएँ |
आपको हर रोज तीन से चार आर्टिकल लिखने हैं अगर और भी जड़ा लिख सकते हैं तो
ये आपके लिए और भी फायदेमंद रहेगा, हर आर्टिकल कम से कम 500 शब्दों का होना
चाहिए अगर और अधिक शब्दों में हो तो और भी अच्छा रहेगा |
अब आप पूंछेंगे की इन आर्टिकल को लिखने से क्या फायदा होगा इनसे पैसे कैसे कमाएंगे
इसका जवाब बड़ा ही सीधा हैं पैसे आएंगे विज्ञापन से, आइये आपको एक उदाहरण
देकर समझाते हैं जैसे आप किसी टीवी के चैनल में जाते हैं न्यूज़ देखते हैं
तो उस चैनल वाले को फायदा कहाँ से होता हैं जरा सोचिये, विज्ञापन से. जी
हाँ उस चैनल में न्यूज़ के दौरान जब विज्ञापन आते हैं तो उन विज्ञापनों से
उस न्यूज़ चैनल की कमाई होती हैं
देखिये बड़ा ही सीधा सा फंडा है आपको एक ब्लॉग बनाना हैं उसमे आर्टिकल लिखने
हैं फिर उसी ब्लॉग में विज्ञापन लगाने हैं, उन विज्ञापनों से आपकी कमाई
होनी है
ब्लॉग कैसे बनायें
ब्लॉग बनाना बड़ा ही आसान और मुफ्त है, ब्लॉग बनाने के लिए www.blogger.com
पे जाइए और फ्री में ब्लॉग बनाएं, अगर आपको लगता है की आप नहीं बना सकते
तो मुझसे संपर्क करिये मै आपको ब्लॉग बनाकर दूँगा जिसमे मै आपको ब्लॉग को
आपकी पसंद के अनुसार डिज़ाइन करुगा एवं आपको सभी बारीकियां समझाउंगा और
सिखाऊंगा भी |
हिंदी में टाइपिंग नहीं आती तो क्या करें
आजकल इंटरनेट में बोहोत सारे ऑनलाइन टूल्स हैं जिनकी मदद से आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते हैं मै भी ऐसा ही करता हूँ मुझे भी हिंदी टाइपिंग नहीं आती, हिंदी में टाइप करने के लिए आप इस वेबसाइट पे जा सकते हैं इसमें जब आप कोई भी हिंदी का शब्द इंग्लिश में लिखकर स्पेस की बटन दबाएंगे तो ये टूल उसे हिंदी शब्द में बदल देगा जैसे हम लोग मैसेज में हिंदी के शब्द इंग्लिश में लिखते हैं ठीक उसी तरह इस टूल में भी लिखना हैंविज्ञापन कैसे मिलेंगे
विज्ञापन प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान नहीं हैं पर मुश्किल भी नहीं हैं,
विज्ञापन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, नीचे
दी गयी बातों का अगर ध्यान रखेंगे तभी विज्ञापन को प्राप्त कर सकेंगे|
* आपका आर्टिकल कही से कॉपी न किया गया हो अथवा चुराया न गया हो, आपको अपने
हाथो से आपका खुद का आर्टिकल लिखना है किसी दूसरे का आर्टिकल कॉपी करके
अपने ब्लॉग में डालेंगे तो कभी विज्ञापन नही प्राप्त कर सकेंगे |
* आपका आर्टिकल कम से कम 500 शब्दों का होना चाहिए, इससे अधिक का होगा तो अच्छी बात हैं लेकिन इससे कम नही होना चाहिए |
* आपके आर्टिकल में अभद्र भाषा अथवा अश्लील बाते नहीं होनी चाहिए, या यूँ
समझ ले की कोई भी अश्लील टॉपिक में आपको आर्टिकल नहीं लिखना हैं केवल ऐसे
टॉपिक चुने जिनसे किसी को नैतिक जानकारी मिले |
* आर्टिकल में किसी धर्म विशेष का अपमान करने वाली भाषा नहीं होनी चाहिए,
कुल मिलाकर सौ बातो की एक बात आपको अच्छे विषयों पे आर्टिकल लिखना हैं
जिनसे लोगो को फायदा हो |
आजकल इस तरह से बहुत सरे लोग पैसे कमा रहें हैं मै भी इसी तरह से पैसे कमा
रहा हूँ इस तरह से आप हर महीने शुरुआत में 10,000 से 20,000 कमा सकते हैं
अगर आप और अधिक मेहनत करते हैं तो और भी ज्यादा कमा सकते हैं | औरअगर कुछ
पूछना हो या अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें |