अगस्त तक 12 भर्ती परीक्षाएं कराएगा आयोग : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मार्च से अगस्त के बीच यानी, मात्र छह महीने में 12 भर्ती परीक्षाएं कराएगा। इसमें पीसीएस-2015, समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) समेत कई भर्तियां शामिल हैं। आयोग ने दो साल के अंतराल के बाद इस वर्ष अगस्त तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे यह स्पष्ट है कि आयोग की पीसीएस की भर्ती एक साल में ही पूरी कर लेने की योजना है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार पीसीएस-2015 प्रारंभिक परीक्षा 29 मार्च को होगी। मुख्य परीक्षा 17 जून से होगी, जो 15 दिनों तक चलेगी। माना जा रहा है कि दो से तीन महीने में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर आयोग इंटरव्यू करा साल के अंत तक अंतिम परिणाम भी घोषित कर देगा। अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से इस साल होने वाली भर्तियाें की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था। आयोग ने पिछले दो साल कार्यक्रम जारी नहीं किया था। इसके खिलाफ प्रतियोगियों ने आंदोलन भी चलाया। मार्च में शुरुआत डॉयट प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा-2013 से होगी, जो 15 मार्च को प्रस्तावित है।
बहुप्रतिक्षित आरओ-एआरओ-2014 प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल को होगी। इसके लिए अभी आवेदन मांगा गया है। मुख्य परीक्षा 29 अगस्त से होगी, जो दो दिन तक चलेगी। यह अगस्त तक की आखिरी परीक्षा भी होगी। इनके अलावा नौ अन्य भर्ती परीक्षाएं होंगी।
उप्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया कैलेंडर, आरओ-एआरओ प्री 26 अप्रैल को
0 इसी साल पूरी हो जाएगी पीसीएस-2015 की भर्ती, प्री 29 मार्च को, मेंस 17 जून से
परीक्षा कार्यक्रम

संभावित तिथिपरीक्षा का नाम
15 मार्च डॉयट प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा-2013
22 मार्च सफाई एवं खाद्य निरीक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा-2013
29 मार्च पीसीएस-2015 प्रारंभिक परीक्षा
9 अप्रैल सहायक वन सरंक्षक अधिकारी-2011
19 अप्रैल होम्योपैथिक-आयुर्वेदि स्क्रीनिंग-2013
26 अप्रैल आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2014
10 मई राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता स्क्रीनिंग-2013
17 जून से पीसीएस-2015 मुख्य परीक्षा
19 जुलाई से सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा-2013
27 जुलाई से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2013
9 अगस्त सहायक वन सरंक्षक-2013
29 अगस्त से आरओ-एआरओ-2014 मुख्य परीक्षा
लोअर सबऑर्डिनेट भर्ती नहीं!
लोअर सबऑर्डिनेट के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे प्रतियोगियों को आयोग के इस कैलेंडर को देखकर निराशा हाथ लगेगी। आयोग ने जिन 12 भर्तियों को शामिल किया है उसमें लोअर सबऑर्डिनेट शामिल नहीं है। जबकि, इसके तहत बड़ी भर्ती की बात लंबे समय से की जा रही है।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe