लखीमपुर : जिले में 72825 प्रशिक्षु- शिक्षक के पद अधिक होने के कारण चार बार हुई काउंसि¨लग में करीब 40
हजार लोग शामिल हुये हैं। इतने अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन होने के कारण डायट प्रचार्य, जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी व कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार काफी जददोजहद के बाद सोमवार
को देर शाम डायट प्रशासन ने सूची को फाइनल किया।
इस दौरान विशेष आरक्षण की सीटों को छोड़कर करीब 4500 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये
जाएंगे। अब 22 को जीआईसी मैदान में
प्रशिक्षु-शिक्ष
कों को नियुक्ति पत्र वितरित
किये जाएंगे। पहले नियुक्ति पत्र बांटने
की तारीख 20 थी, जिसमें संसोधन
किया गया है।
चौथी काउंसि¨लग में हाईमेरिट के
आदेश ने प्रशिक्षु-शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया में अधिक से अधिक
लोगों ने और एक नहीं बल्कि कई
जिलों में काउंसि¨लग कराई। इसके
कारण प्रत्येक जिले में कमोबेश
यही हाल है। जानकारों की माने
तो अभी मेरिट गिरेगी व अन्य
लोगों को मौका मिलेगा।
----------------------
वितरण की तैयारियां पूरी
लखीमपुर : बीएसए डॉ. ओपी राय ने
बताया कि नियुक्ति पत्र बांटने के
लिये राजकीय इंटर कॉलेज में बहुत
बड़ा पांडाल लगाया जाएगा।
नियुक्ति पत्र वितरण के लिये 24
काउंटर बनाये गये हैं। एक काउंटर पर चार
कर्मचारियों को लगाया गया है।
दो कर्मचारी अभ्यर्थी के मूल
दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और अन्य
कर्मचारी नियुक्ति पत्र
की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। एक
काउंटर
ऐसा लगेगा जहां उनको ज्वाइ¨नग
हस्ताक्षर भी करा लिये जाएंगे। 24
काउंटर में से 12 पुरुष व 12 महिलाओं के
लिये अलग-अलग काउंटर लगेंगे।
इसी प्रकार कला, विज्ञान
आदि वर्गों का बंटवारा किया गया है।
पांडाल में एक काउंटर सभी खंड
शिक्षा अधिकारियों को भी लगाया गया है।
एक हेल्पलाइन काउंटर और एक डायट के
प्रवक्ताओं का अलग-अलग काउंटर
बनाया जाना है। एक कैंप
अधिकारियों को भी बनाया जाएगा।
एक काउंटर पर करीब
सौ लोगों को नियुक्ति पत्र दिये
जाने का खाका तैयार किया है। काउंटर
के आसपास बैरीके¨टग व पुलिस बल
भी तैनात रहेगा।
------------------------
अभ्यर्थियों को लाने होंगे यह
दस्तावेज
लखीमपुर : बीएसए डॉ. ओपी राय ने
बताया कि चयनित
अभ्यर्थी जीआईसी मैदान में अपने
समस्त मूल शैक्षिक अभिलेख,
प्रशिक्षण सम्बंधी अंक पत्र, अध्यापक
पात्रता परीक्षा 2011 प्रमाण पत्र,
निवास प्रमाणपत्र,
जाति प्रमाणपत्र, विकलांग
प्रमाणपत्र, भूतपूर्व सैनिक,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पहचान पत्र,
व फोटो व पता युक्त शपथ पत्र काउंटर
पर जमा करना होगा।
अभ्यर्थियों को एक फाइल में समस्त
अभिलेखों की दो स्व प्रमाणित
छाया प्रति भी लानी होगी।
प्रशिक्षु-शिक्षक
को तैनाती पदास्थापन आदेश
भी मौके पर दिया जाएगा। इसके सात
दिनों के अंदर प्रशिक्षु-शिक्षक
को अपनी आमद दर्ज करानी होगी।
---------------------------------
शहर के नजदीक स्कूल बने सबकी पसंद
लखीमपुर : सूची फाइनल होने और
नियुक्ति पत्र मिलने से पहले
ही सैंकड़ों अभ्यर्थी बीएसए
कार्यालय में मनचाहा स्कूल पाने के
लिये चक्कर लगाने लगे हैं।
इतना ही नहीं अभ्यर्थी इसके एवज में
अच्छी रकम भी अदा कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो स्कूल बुक कराने के
लिये सुविधा-शुल्क लिया जा रहा है।
अभ्यर्थी इधर-उधर पूछताछ कर शहर के
नजदीक व आसपास इलाके में स्कूल
की तलाश में जुटे हैं।
------------------------------
यह है रिजर्व सीटों का चक्कर
लखीमपुर : डायट प्राचार्य उमेश कुमार
शुक्ला ने बताया कि जिले में
महिला सामान्य कला वर्ग में एक
भी सीटे जिले में नहीं हैं
बल्कि वेबसाइट पर सीटों का विवरण
है। इसका प्रमुख कारण है कि विशेष
आरक्षण की सीटें अभी नहीं भरी हैं,
भविष्य में उक्त सीट पर
दावेदारी करने वाले
अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
इसके चलते उक्त वर्ग की संख्या में
ही विशेष आरक्षण
की सीटों को रिजर्व किया गया है।
कोर्ट के आदेशानुसार जिले में
शिक्षामित्रों की महिला व पुरुष
मिलाकर 11 सीटें भरी हैं
यानी की 600 सीटों के सापेक्ष
अभी 589 सीटें खाली हैं। इसके
अतिरिक्त विशेष आरक्षण में
²ष्टि बाधित की 65, श्रवण बाधित
की 24, चलन में 16 और स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी आश्रित की 49 सीटें शेष हैं,
जो अभी भरी जानी हैं। गौरतलब है
कि 12 से 14 जनवरी तक 105 अंक पाने
वाली सामान्य वर्ग की महिला और
97 अंक पाने वाली आरक्षित वर्ग
की महिला अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग
कराई गई है, इसी हिसाब से
सूची बनाई गई है
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
हजार लोग शामिल हुये हैं। इतने अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन होने के कारण डायट प्रचार्य, जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी व कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार काफी जददोजहद के बाद सोमवार
को देर शाम डायट प्रशासन ने सूची को फाइनल किया।
इस दौरान विशेष आरक्षण की सीटों को छोड़कर करीब 4500 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये
जाएंगे। अब 22 को जीआईसी मैदान में
प्रशिक्षु-शिक्ष
कों को नियुक्ति पत्र वितरित
किये जाएंगे। पहले नियुक्ति पत्र बांटने
की तारीख 20 थी, जिसमें संसोधन
किया गया है।
चौथी काउंसि¨लग में हाईमेरिट के
आदेश ने प्रशिक्षु-शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया में अधिक से अधिक
लोगों ने और एक नहीं बल्कि कई
जिलों में काउंसि¨लग कराई। इसके
कारण प्रत्येक जिले में कमोबेश
यही हाल है। जानकारों की माने
तो अभी मेरिट गिरेगी व अन्य
लोगों को मौका मिलेगा।
----------------------
वितरण की तैयारियां पूरी
लखीमपुर : बीएसए डॉ. ओपी राय ने
बताया कि नियुक्ति पत्र बांटने के
लिये राजकीय इंटर कॉलेज में बहुत
बड़ा पांडाल लगाया जाएगा।
नियुक्ति पत्र वितरण के लिये 24
काउंटर बनाये गये हैं। एक काउंटर पर चार
कर्मचारियों को लगाया गया है।
दो कर्मचारी अभ्यर्थी के मूल
दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और अन्य
कर्मचारी नियुक्ति पत्र
की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। एक
काउंटर
ऐसा लगेगा जहां उनको ज्वाइ¨नग
हस्ताक्षर भी करा लिये जाएंगे। 24
काउंटर में से 12 पुरुष व 12 महिलाओं के
लिये अलग-अलग काउंटर लगेंगे।
इसी प्रकार कला, विज्ञान
आदि वर्गों का बंटवारा किया गया है।
पांडाल में एक काउंटर सभी खंड
शिक्षा अधिकारियों को भी लगाया गया है।
एक हेल्पलाइन काउंटर और एक डायट के
प्रवक्ताओं का अलग-अलग काउंटर
बनाया जाना है। एक कैंप
अधिकारियों को भी बनाया जाएगा।
एक काउंटर पर करीब
सौ लोगों को नियुक्ति पत्र दिये
जाने का खाका तैयार किया है। काउंटर
के आसपास बैरीके¨टग व पुलिस बल
भी तैनात रहेगा।
------------------------
अभ्यर्थियों को लाने होंगे यह
दस्तावेज
लखीमपुर : बीएसए डॉ. ओपी राय ने
बताया कि चयनित
अभ्यर्थी जीआईसी मैदान में अपने
समस्त मूल शैक्षिक अभिलेख,
प्रशिक्षण सम्बंधी अंक पत्र, अध्यापक
पात्रता परीक्षा 2011 प्रमाण पत्र,
निवास प्रमाणपत्र,
जाति प्रमाणपत्र, विकलांग
प्रमाणपत्र, भूतपूर्व सैनिक,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पहचान पत्र,
व फोटो व पता युक्त शपथ पत्र काउंटर
पर जमा करना होगा।
अभ्यर्थियों को एक फाइल में समस्त
अभिलेखों की दो स्व प्रमाणित
छाया प्रति भी लानी होगी।
प्रशिक्षु-शिक्षक
को तैनाती पदास्थापन आदेश
भी मौके पर दिया जाएगा। इसके सात
दिनों के अंदर प्रशिक्षु-शिक्षक
को अपनी आमद दर्ज करानी होगी।
---------------------------------
शहर के नजदीक स्कूल बने सबकी पसंद
लखीमपुर : सूची फाइनल होने और
नियुक्ति पत्र मिलने से पहले
ही सैंकड़ों अभ्यर्थी बीएसए
कार्यालय में मनचाहा स्कूल पाने के
लिये चक्कर लगाने लगे हैं।
इतना ही नहीं अभ्यर्थी इसके एवज में
अच्छी रकम भी अदा कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो स्कूल बुक कराने के
लिये सुविधा-शुल्क लिया जा रहा है।
अभ्यर्थी इधर-उधर पूछताछ कर शहर के
नजदीक व आसपास इलाके में स्कूल
की तलाश में जुटे हैं।
------------------------------
यह है रिजर्व सीटों का चक्कर
लखीमपुर : डायट प्राचार्य उमेश कुमार
शुक्ला ने बताया कि जिले में
महिला सामान्य कला वर्ग में एक
भी सीटे जिले में नहीं हैं
बल्कि वेबसाइट पर सीटों का विवरण
है। इसका प्रमुख कारण है कि विशेष
आरक्षण की सीटें अभी नहीं भरी हैं,
भविष्य में उक्त सीट पर
दावेदारी करने वाले
अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
इसके चलते उक्त वर्ग की संख्या में
ही विशेष आरक्षण
की सीटों को रिजर्व किया गया है।
कोर्ट के आदेशानुसार जिले में
शिक्षामित्रों की महिला व पुरुष
मिलाकर 11 सीटें भरी हैं
यानी की 600 सीटों के सापेक्ष
अभी 589 सीटें खाली हैं। इसके
अतिरिक्त विशेष आरक्षण में
²ष्टि बाधित की 65, श्रवण बाधित
की 24, चलन में 16 और स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी आश्रित की 49 सीटें शेष हैं,
जो अभी भरी जानी हैं। गौरतलब है
कि 12 से 14 जनवरी तक 105 अंक पाने
वाली सामान्य वर्ग की महिला और
97 अंक पाने वाली आरक्षित वर्ग
की महिला अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग
कराई गई है, इसी हिसाब से
सूची बनाई गई है
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe