SSC परीक्षा सामान्य से ढाई गुना ओबीसी हुए सफल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सामान्य से ढाई गुना ओबीसी हुए सफल
इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता : कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीएचएसएल) 2014 में दीर्घ उत्तरीय परीक्षा के लिए सफल किए गए कुल अभ्यर्थियों में 49 प्रतिशत ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं। आयोग ने कुल 50780 अभ्यर्थियों को सफल किया है।
इनमें ओबीसी की संख्या 24798 हैं। सफल हुए ओबीसी अभ्यर्थियों की संख्या सामान्य (अनारक्षित) कोटे में सफल अभ्यर्थियों की तुलना में ढाई गुना से भी अधिक है।ऐसी स्थिति सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित कटऑफ में ओबीसी अभ्यर्थियों के आने की वजह से हुई है। सामान्य का कटऑफ 120.25 नंबर तय किया गया था जबकि ओबीसी का 107.50 नंबर था। सामान्य कोटे में 9817 और ओबीसी कोटे में 11711 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ओबीसी श्रेणी के 13087 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जिन्हें सामान्य के लिए निर्धारित कटऑफ के बराबर अंक मिले। इस प्रकार सफल ओबीसी अभ्यर्थियों की कुल संख्या 24798 हो गई, जो की सामान्य की तुलना में ढाई गुना से भी अधिक है। सामान्य के कटऑफ में सिर्फ ओबीसी ही नहीं एससी और एसटी अभ्यर्थी भी आए हैं। एससी का कटऑफ सामान्य से लगभग 25 अंक कम 94.75 था। इस कोटे में 6422 अभ्यर्थियों को सफल किया गया जबकि 1107 एससी अभ्यर्थियों ने सामान्य के लिए निर्धारित कटऑफ में जगह बनाई। लिहाजा कुल सफल एससी अभ्यर्थी 7529 रहे। इसी तरह एसटी के 160 अभ्यर्थी भी सामान्य के लिए निर्धारित कटऑफ में स्थान बनाकर सफल हुए।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe