लेखपालों के कुल 7000 पद खाली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जिलेवार आवंटित किए पद, तीन मंडलों में कोई नया पद नहीं
लेखपालों के नये पदों पर सबसे ज्यादा भर्ती पूर्वांचल में
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजस्व विभाग में लेखपालों के 5000 नये पदों के सृजन का सबसे ज्यादा फायदा पूर्वाचल को होगा। लेखपालों के इन नये पदों का बड़ा हिस्सा पूर्वाचल के जिलों को आवंटित किया गया है। राजस्व परिषद ने नये सृजित पदों को बुधवार को जिलेवार आवंटित कर दिया है।

विभाग में लेखपालों के कुल स्वीकृत पदों में से लगभग 7000 पद खाली हैं जबकि 5000 हाल ही में सृजित किए गए हैं। अब लेखपालों के कुल 12000 पदों पर भर्ती होनी है। उत्तर प्रदेश में लगभग 1.08 लाख राजस्व गांव हैं जबकि राजस्व विभाग में लेखपालों के कुल 32000 पद स्वीकृत हैं। इस हिसाब से प्रत्येक 3.37 राजस्व गांव पर एक लेखपाल की तैनाती का औसत बनता है। कुछ जिलों में पहले से ही अधिक संख्या में लेखपाल तैनात हैं। लिहाजा 5000 नये सृजित पदों का आवंटन इस तरह से किया गया है ताकि सभी जिलों में राजस्व गांवों और लेखपालों की संख्या का अनुपात यथासंभव बराबर हो। सर्वाधिक 819 पद वाराणसी मंडल में आवंटित हुए हैं। दूसरे नंबर पर बस्ती मंडल है जिसमें 768 पद आवंटित हुए हैं। तीसरे पायदान पर मुरादाबाद मंडल है जिसके विभिन्न जिलों में कुल 669 पद आवंटित हुए हैं। चित्रकूटधाम, झांसी और देवीपाटन मंडलों के किसी भी जिले में एक भी पद आवंटित नहीं हुआ है क्योंकि यहां पहले से ही लेखपालों की संख्या ज्यादा थी। अलीगढ़ मंडल में हाथरस में सिर्फ छह, मेरठ मंडल में बुलंदशहर में नौ और सहारनपुर मंडल में सहारनपुर जिले में 69 पन आवंटित किए गए हैं। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव आलोक कुमार ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को नये पदों के आवंटन के बारे में आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लेखपालों के आवंटित अतिरिक्त पदों के लिए भूलेख नियमावली के अनुसार जिले में लेखपालों के हल्कों का पुनर्गठन करते हुए अतिरिक्त आवंटित पदों की कार्येत्तर स्वीकृति शासन से प्राप्त करें। 16जिलेवार आवंटित किए पद, तीन मंडलों में कोई नया पद नहीं
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

More important News :




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details