Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चयनितों की समस्या एवं हल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

विगत कई दिनों से देख रहा हूँ कि हमारे अधिकतर चयनित साथी इस प्रकार से डरे-सहमें रहते हैं जैसे उनकी यह नौकरी पल्तुवा सरकार द्वारा खैरात में प्राप्त हुयी हो जो किसी भी समय जब्त कर ली जाएगी!
किसी भी लोकतान्त्रिक राष्ट्र की स्थापना "जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन " की आधारभूत सिधान्तों से होती हैं जिसमें जनता प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार हैं!

किसी भी लोकतान्त्रिक देश में शासन एवं प्रशासन की उत्पत्ति, जनसेवक के रूप में हुयी हैं जिसका एकमात्र कार्य संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए जनता की सेवा करना हैं न कि तानाशाही ! जरुरत सिर्फ इतनी हैं कि भारतीय लोकतंत्र का आधार "जनता" अपने अधिकार को समझे व योग्य व्यक्ति उन अधिकारों की प्राप्ति हेतु नेतृत्व करे!
पिछले ३ वर्षों के अथक संघर्षों के उपरांत शिक्षक पदों पर सुशोभित हमारे मित्रगण, विधिक ज्ञान के अभाव में राजनैतिक शोषण के शिकार हो रहें हैं :-
१. विधिक रूप से प्रशिक्षु शिक्षक नामक कोई पद नहीं हैं और RTE एक्ट के प्राविधानों के अनुसार निर्धारित अकादमिक अथॉरिटी NCTE द्वारा शिक्षक चयन हेतु जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बी० एड० एवं टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के उपरांत ६ माह का एलीमेंट्री एजुकेशन में विशेष कार्यक्रम पूर्ण करना हैं अर्थात आपने जिस दिन से नियुक्ति प्राप्त हुयी उसी दिवस से आप सहायक शिक्षक हो एवं पूर्ण वेतन के अधिकारी हो! (ऐसा विभिन्न मामलों में नियुक्ति के उपरांत पूर्ण वेतन का आदेश विभिन्न न्यायालयों द्वारा पूर्व में पारित किया जा चुका हैं) अतएव आप मानदेय जैसे औचित्यहीन मांगों को लेकर संघर्ष करके खुद को कमजोर न करे!
२. फर्जीवाड़े को लेकर योग्य चयनित परेशान न हो क्योकि भ्रष्ट शासन-प्रशासन द्वारा इस भर्ती में फर्जीवाड़ा किया गया हैं जिसे गतिमान चयन प्रक्रिया में दूर करके पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने से यह भर्ती अक्षुण होगी!
३. चयनित लोग अपना सहयोग, समर्थन एवं स्नेह अच्यनितों को प्रदान करते रहे, प्रदेश में भारी संख्या में रिक्त शिक्षक पदों की संख्या एवं संविधान के मौलिक अधिकारों में शामिल RTE एक्ट की बाध्यता जल्द ही इन अच्यनितो को भी शिक्षक का दायित्व प्रदान करेगी ! जिससे हमारा शक्तिशाली एवं मजबूत संगठन निर्मित होगा और हम राष्ट्र की रीढ़ कही जाने वाली प्राथमिक शिक्षा के अभूतपूर्व विकास के धोतक एवं शिक्षित समाज के युग निर्माता बनेंगे! धन्यवाद

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Random Posts