कानपुर बीएसए समायोजन कर नियोजन ही भूल गया विभाग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

केस एक : प्राथमिक विद्यालय हनुमान पार्क वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा विभाग के रिकार्ड में गुजैनी में संचालित हो रहा है। ऐसी स्थिति विद्यालय के समायोजन के बाद आयी।
केस दो : सदर बाजार कन्या जूनियर हाईस्कूल का समायोजन गुजैनी में किया गया। मौजूदा समय में बच्चा अपना रिकॉर्ड मांगने विद्यालय जाना चाहे तो उसे गुजैनी में संपर्क करना होगा।

केस तीन : प्राथमिक विद्यालय लाजपत नगर नारायणपुरवा (बालक) का समायोजन गुजैनी में किया गया जबकि यहां के बच्चों ने आसपास के विद्यालयों में प्रवेश लेना ठीक समझा।
----------
कानपुर, जागरण संवाददाता : ये तीन विद्यालय बानगी भर हैं। आंकड़ों को देखें तो ऐसे करीब सवा सौ विद्यालय हैं जिनका समायोजन वर्ष 2014 में किया जा चुका है। ताज्जुब की बात ये है कि विभागीय अधिकारियों ने जल्दबाजी में भाग दौड़कर विद्यालयों को समायोजित तो कर दिया लेकिन उनके स्थान पर नये विद्यालयों का नियोजन करने की परवाह नहीं की। सर्व शिक्षा अभियान की बात करें तो समायोजन के साथ ही नये विद्यालय खोले जाने चाहिए मगर विभाग की ओर से नये विद्यालयों को खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया। ऐसा 1997 में भी हुआ था जब 135 विद्यालयों को समायोजित किया गया था। उसके बाद विभागीय अधिकारी उन्हें भी भूल गये।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री मुजफ्फर हुसैन का कहना है कि विभाग को नये विद्यालय खोलने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजना चाहिये। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों को खोलने के लिए बाकायदा बजट आता है।
----------
'जो विद्यालय समायोजित किये गये उनमें ज्यादातर जर्जर थे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाये गये थे। प्रस्ताव तो नहीं भेजा गया, शासन को इस संबंध में रिपोर्ट जरूर भेजी जाती है।'
विष्णु प्रताप सिंह, बीएसए


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening