Advertisement

मंत्रियों ने टीचरों को सुनाई खरी-खोटी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

शिक्षक दिवस: मंत्रियों ने टीचरों को सुनाई खरी-खोटी
लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्रियों ने शिक्षकों को खूब खरी-खोटी सुनाई। दोनों ने ही शिक्षकों को आईना दिखाते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर आज कहां से कहां पहुंच गया है। किसी भी प्रतियोगिता का परिणाम उठाकर देख लीजिए हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।

मंत्रियों ने कहा कि अपने दिलों में झांककर देखिए क्या आप हिंदुस्तान के भविष्य के साथ न्याय कर रहे हैं। राजधानी के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य अध्यापक पुरस्कार-अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें माध्यमिक शिक्षा के आठ व बेसिक शिक्षा के 16 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से नवाजा गया। इन्हें 25-25 हजार रुपये नगद, अंगवस्त्र व मेडल प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षक परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा भी कर सकेंगे। इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि आज का दिन हमें चिंतन करने का दिन है। शिक्षा के गिरते स्तर पर केवल मंत्रियों व अधिकारियों को ही चिंता नहीं है, इस पर आप लोगों को भी चिंता होनी चाहिए। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज गुरुजनों को खुद अपने ज्ञान पर विश्वास नहीं है। इसलिए वह अपने बच्चों को अपने स्कूलों में ही नहीं पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सभी सरकारी स्कूलों में ही पढ़े हैं। लेकिन आज सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में देश का एक भी न होना कितने दुर्भाग्य की बात है। लेकिन हमें दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि सरंकारी शिक्षा से लोगों का विश्वास उठ गया है। इस विश्वास को फिर से कायम करने की जरूरत है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news