Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपीपीएससी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सिर्फ रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित करने के फैसले के विरोध में प्रतियोगियों ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है। अनिल उपाध्याय, पूर्व मंडलायुक्त बादल चटर्जी और विक्की खान की ओर से दायर याचिका में संघ लोक सेवा आयोग की तरह यूपीपीएससी के रिजल्ट में भी चयनितों के नाम, फोटो तथा अन्य डिटेल के साथ मार्कशीट जारी करने की मांग की है।

आयोग बोर्ड ने अंतिम परिणाम में भी चयनित अभ्यर्थियों का नाम नहीं घोषित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत पीसीएस समेत कई भर्तियों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसके विरोध में प्रतियोगियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि अभ्यर्थी आरटीआई के तहत नाम आदि डिटेल मांग सकते हैं। प्रतियोगियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयोग ने आरटीआई के तहत भी चयनितों के नाम उपलब्ध नहीं कराए। इसके विपरीत संघ लोक सेवा आयोग चयनितों के नाम के साथ टॉपर्स की फोटो भी जारी करता है। इसके अलावा रिजल्ट के साथ अभ्यर्थियों के प्राप्तांक भी जारी कर देता है। राजस्थान लोक सेवा आयोग भी चयनितों के नाम और फोटो के साथ पता तथा अन्य डिटेल भी जारी करता है। याचिकाकर्ता अनिल उपाध्याय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी में आयोग के इस फैसले को चुनौती दी गई है।
परीक्षा से पहले केंद्र बदलने पर सवाल
प्रतियोगियों ने पीसीएस-जे प्रांरभिक परीक्षा से कुछ दिन पहले केंद्र बदले पर सवाल उठाया है। परीक्षा रविवार को है। विक्की खान आदि प्रतियोगियों का आरोप है कि आयोग ने मेरठ के दो केंद्र बदल दिए, लेकिन इसका कारण नहीं बताया गया है। इससे गड़बड़ी की आशंका बन गई है। उनका कहना है कि पीसीएस-2013 प्रारंभिक परीक्षा में भी आयोग ने दो महिला अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र बदला था। उस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल है।
अंतिम परिणाम में चयनितों का नाम न देने के मामले में न्यायालय गए प्रतियोगी


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

latest updates

latest updates

Random Posts