मौलिक नियुक्ति अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने नहीं की वार्ता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीतापुर। मौलिक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों का तीसरे दिन रविवार को धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रशिक्षुओं ने ऐलान किया कि जब तक प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
यह धरना प्रदर्शन टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों प्रशिक्षु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर चल रहा है। प्रशिक्षुओं का कहना है प्रशिक्षण के बाद मौलिक नियुक्ति मिलनी है। शासन ने जल्द प्रक्रिया शुरू करने निर्देश दिए हैं लेकिन बीएसए ने अभी तक कोई कार्रवाई शुुरू नहीं हुई है। तीन दिन से प्रशिक्षु धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महामंत्री देवेंद्र सिंह व बाल सरोज चतुर्वेदी का कहना है बीएसए प्रशिक्षुओं की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।
अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने वार्ता नहीं की।
न ही आश्वासन देने आया है।
इससे प्रशिक्षुओं में आक्रोश व्याप्त है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार से आमरण अनशन शुरू होगा। साथ ही कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर अविनाश पांडेय, पुनीत शुक्ल, अजीत वर्मा, विवेक मिश्र, प्रमोद तिवारी, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC