चार प्रशिक्षु शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोंडा। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने चार प्रशिक्षु शिक्षकों को बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया है। उक्त प्रशिक्षु शिक्षकों की ओर से उचित जवाब न मिलने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई गत दिनों धारा 144 का उल्लंघन करते हुए निर्वाचन आयोग के नियमों की अनदेखी करने तथा विद्यालय से अनुपस्थित रहकर प्रदर्शन करने के चलते की गई है।
बीएसए के मुताबिक 14 अक्टूबर को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिकनियुक्ति प्रदान करने का आदेश जारी किया है। आदेश प्राप्त करते ही डायट से परीक्षा उत्तीर्णकरने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची मांगी गई। सभी बीईओ से रिक्त पदों का विवरण मांगा गयाजिससे परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की जा सके।
इसके बावजूद 15 अक्टूबर को प्रशिक्षु शिक्षकों ने धारा 144 और निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन किया।
विद्यालय से अनुपस्थित रहकर प्रदर्शन किया।अनुशासनहीनता आैर नियमों की अनदेखी कर प्रदर्शन करने वालों में करनैलगंज विकास खंड क्षेत्र की वैष्णवी नंदन शुक्ला, परसपुर के उमाशंकर यादव, बेलसर के दिलीप वर्मा और अमृत लाल वर्मा को बर्खास्त करने का नोटिस दिया गया है। इन सभी लोगों से एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है।
यदि उक्त अवधि में उचित जवाब नहीं आया तो चारों प्रशिक्षु शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC