Letter to NCTE प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 भर्ती के समस्त 72,825पद भरने के सम्बन्ध में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

साग्रह निवेदन के साथ निम्न लिखित बिंदुओं पर आपका विशेष ध्यान आकर्षित कराना चाहते है.......
1. विज्ञापन में शिक्षामित्रों के लिए आरक्षित 10% सीट, वर्तमान में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ (105/90) तक अभ्यर्थियों चयन के बाद बहुत से पद अभी भी रिक्त है। अतः इन पदों पर सामान्य प्रकिया द्वारा प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों का चयन किया जाये।

2. श्रावस्ती, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बारावंकी, शाहजहाँपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, महाराजगंज आदि जैसे जनपदों में कटऑफ़ नहीं निकल रहीं हैं। इन जनपदों की कटऑफ जल्द निकाला जाये।
3. समस्त जिलों की आगामी चयन सूची 5-10गुना में तथा पहले से किसी भी जनपद में चयनित अभ्यर्थियों के नाम को हटाकर निकाली जाये। तथा भर्ती के समस्त पदों पर यथाशीघ्र भरे जाएँ।
4. चूँकि बीएड+टेट पास अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम व् विशेष अवसर है अतः अभी तक चयनित किये गए अभ्यर्थियों में फर्जी पाये गए, प्राइमरी बेसिक से सीनियर बेसिक में गए, या अन्य किसी भी प्रकार से रिक्त हुई सीट को पुनः प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से भरा जाये।
5. माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद 54,676चयनित अभ्यर्थियों का डेटा ऑनलाइन किया गया। इसके बाद चयनित हुए या हो रहे अभ्यर्थियों का डेटा पुरे 72,825 पद भरने तक लगातार ऑनलाइन किया जाए।
आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त सभी बिंदुओं पर सभी डाइट प्राचार्य को निर्देशित करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC