शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी भटक रहे नियुक्ति पत्र के लिए : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मैनपुरी : शिक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहे हैं। विभाग ने उनका चयन तो कर लिया है, लेकिन अभी तक न तो नियुक्ति पत्र जारी किए हैं और न ही विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प भरवाए गए हैं।


चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्रपाल ¨सह को प्रार्थना पत्र देकर नियुक्ति पत्र दिलाए जाने की मांग की। चयनित शिक्षकों ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि जिले में आवंटित तीन सौ शिक्षक पदों पर 26 अक्टूबर को काउंसि¨लग हुई थी। उसके बाद उक्त पदों पर सभी अभ्यर्थियों का अंतिम चयन भी हो गया है। लेकिन अभी तक न तो नियुक्ति पत्र जारी हुए हैं और न ही विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प भरवाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से नियुक्ति पत्र दिलाए जाने की मांग की है।
इस मौके पर अंकुर, अमोल कुमार, संदीप पाल, नितिन गुप्ता, रोहित नंदन, अश्वनी कुमार, भानू प्रताप ¨सह, पुष्पेंद्र ¨सह, विवेक कुमार, शिवकुमार, अंकुर, विकास चंद्र, गजेंद्र ¨सह, देवेंद्र ¨सह, नमन तिवारी, धीरेंद्र कुमार, योगेंद्र ¨सह, अर्चना कुमारी, पूजा यादव, नीलम शाक्य, ज्योति यादव, नेहा राजपूत, प्रतीक्षा पाल, अर्चना कुमारी, अवनीश यादव, शिवम यादव, अजीत ¨सह, शिवांग पाल आदि मौजूद थे।
वहीं 15 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित सूची में भूतपूर्व सैनिक के रिक्त चल रहे पांच पदों को लेकर अभ्यर्थी जिलाधिकारी से मिले और इनका चयन कराने की मांग की। इस मौके पर अश्वनी बघेल, नितिन गुप्ता, संदीप पाल, रोहित कुमार, मुनेंद्र, पूजा यादव, शिखा चौहान, हरिओम आदि मौजूद थे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC