प्रशिक्षु शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति देने के लिए विकल्प , खोलेंगे बंद विद्यालय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षक खोलेंगे बंद विद्यालय
चित्रकूट बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों को स्थाई विद्यालय में नियुक्ति देने के लिए विकल्प भरवाया गया। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में बुधवार को प्रशिक्षु शिक्षकों से विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प भरवाये गये।

जिसमें महिलाओं और विकलांगों को विशेष रुप से वरीयता दी गई। जिला बेसिक
शिक्षाधिकारी बीके सिंह ने बताया कि जिले में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक
पद में समायोजन होने के बाद बहुत से विद्यालय बंद हो गये थे। जिसके कारण
बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी। इसलिए इन अध्यापकों को बंद विद्यालयों में
भेजा जाएगा। जिससे पठन-पाठन कार्य सुचारू रुप से प्रारम्भ हो सके।
उन्होंने बताया कि पुरूष प्रशिक्षु अध्यापक को रोस्टर के अनुसार विकल्प लिये
जा रहे है। इसके बाद उनकी नियुक्ति उन्हीं विद्यालयों में की जाएगी। उन्होंने
बताया कि प्रशिक्षु शिक्षक प्रदेश में 72 हजार अध्यापकों की भर्ती के दौरान
उनको चित्रकूट जिला आवंटित हुआ था। अभी तक प्रशिक्षु अध्यापक मानदेय पर कार्य
कर रहे थे।
जल्द ही उनको स्थाई नियुक्त पत्र देकर बंद पड़े विद्यालयों में भेजकर अध्यापकों
की कमी को पूरा किया जाएगा। इस दौरान डायट प्रवक्ता वीपी सिंह, सहायक बेसिक
शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन सिंह, नगर शिक्षाधिकारी मौजूद रहे


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC