Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 फ़रवरी की सुनवाई की तारिख नज़दीक , टीम जी जान से जुटी : सय्यद सलमान आरफ़ी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र साथियों 24 फ़रवरी की सुनवाई की तारिख नज़दीक आ रही है।इस सुनवाई हेतु संगठन और सभी टीम जी जान से जुटी है।पर सुप्रीम कोर्ट में कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं होता है।सभी टीम में नॉन टेट के मुद्दे पर सबसे मज़बूती और ईमानदारी से लड़ने वाली टीम दीनानाथ दीक्षित जी की टीम है।
जिसे पूरे up के सभी एक्टिव शिक्षा मित्र स्पोर्ट कर रहे है चाहे वो राम कुमार गुप्ता जी है या राकेश यादव जी हो या माधव गंगवार जी हो या मै खुद।
दीनानाथ जी काफी ईमानदार वियक्ति है।और कानून के पक्के जानकार है।नॉन टेट पर गाज़ी जी भी बहुत दमदार तरीके से लड़ रहे है 7 तारिख को उनकी टीम ने सबका दिल जीत लिया।उनकी और से देश के बेहतरीन लायर को कोर्ट में खड़ा किया ।उनमे मुख्य रूप से पी चिदम्बरम जी की उपस्थिति से हमारा पक्ष बेहद मज़बूत हुआ मेरी टेट टीम की और से अभिषेक मनु सिंघवी जेसे सीनियर लायर ने btc +टेट उम्मीदवार विरोधियों की हवा निकाल दी जब उन्होंने कोर्ट को बताया की शिक्षा मित्र भी बड़ी संख्या में टेट पास है साथ ही उन्हें 15 वर्ष का अनुभव भी है। कहने का मतलब ये है की ये सुखद अनुभव अब बीत चूका है और परीक्षा फिर से सामने है।प्रतिएक ज़िले में सभी ज़िला संगठन वेतन आदि को लेकर परेशान है ।पर ये कोई नहीं देख रहा की जिन लोगो की दिन रात की मेहनत से ये वेतन मिला है उन्हें भी स्पोर्ट कर दे।मित्रो ये वेतन सदा सदा के लिए मिलता रहेगा अगर आप लोग जागरूक होकर आपके लिए लड़ने वाली टीमो को सपोर्ट करते रहे।आप लोगो से रिकवेस्ट है की सभी टीमो को 30 तारिख तक अपना जो भी सहयोग करना हो करदे।क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के बड़े लायर को कमसे कम 1 माह पहले ही अपने केस में एंगेज करना पड़ता है ।इसलिए उनको 1 माह पहले ही अड्वान्स के रूप में कुछ न कुछ राशि का भुगतान करना पड़ता है ।इसलिए आप लोगों से विनती है।अपने हित के लिए जो भी टीम सुप्रीम कोर्ट में बेहतर ढंग से कार्य कर रही है उनको तुरंत सहयोग करे। ऐसी टीमो से दूर रहे जो एक दूसरो की खिंचाई करते रहते है।ये लड़ाई सभी शिक्षा मित्रों की है ।इसलिए इसको सभी मिलकर लड़ेंगे। शाही जी से भी निवेदन करूंगा की इस बार कमसे कम पी पी राव और रवीन्द्र श्रीवास्तव जी को अभी से इंगेज करले।और अगर सम्भव हो तो हरीश साल्वे को इंगेज करले ।अगर ऐसा हुआ तो आपकी सभी पिछली कमिया दूर हो जायेगी और आप पर लोगों का विश्वास भी बढेगा।मेरी विनती है सभी मित्रों से आप जिस पर भी विश्वास करते हो उसे सहयोग तत्काल करे।बेहतर होगा की सभी टीमो को सहयोग दे।
आपका साथी
सय्यद सलमान आरफ़ी
9675810081
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates