20 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले भर के शिक्षक व शिक्षिकाएं कलेक्ट्रेट पर गरजे। अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा। बुधवार को सुबह 10 बजे संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जुटना शुरू हो गए। धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई और कार्यालय परिसर में ही प्रस्तावित धरना शुरू हो गया।
मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता में ही शक्ति है। एकजुटता रहेगी तो संगठन भी मजबूत रहेगा और मांगें भी पूरी होंगी। अपनी 20 सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाए। शिक्षकों के गृह जनपद में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाएं। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाए। शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह निशुल्क: चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाए।
शिक्षकों के बच्चों को पहले की तरह बीएड व बीटीसी में प्रवेश के लिए 10 अंकों का वेटेज दिया जाए। परिषदीय विद्यालयों में चौकीदार व सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए। दूध का वितरण बंद कराया जाए। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिए जाए। महानगर व नगर क्षेत्र में अध्यापकों की नियुक्ति की जाए। दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए। शिक्षकों का ऑडिट के नाम पर शोषण बंद किया जाए। ब्लाक अध्यक्ष अंजीव श्रोत्रिय व कालाराम यादव समेत अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। दोपहर तीन बजे करीब सभी शिक्षक बीएसए दफ्तर से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ब्रजनाथ यादव को सौंपा। इस बीच धरना स्थल व कलेक्ट्रेट पर पुलिस की तैनाती रही।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी मंगलसिंह ने व संचालन लायक सिंह यादव ने किया। मोहम्मद रईश, अजय कुमार गोयल, मुकेश गोयल, राकेश शर्मा, मोकमसिंह, दुर्वेश यादव, अरविंद कुमार, सुभाष यादव, श्रीभगवान गुप्ता, अनिल शर्मा, इंदुबाला, मुजाहिदा व राजेश्वरी मौजूद रहे।
पांच को डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे जूनियर शिक्षक
नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन, बीएसए दफ्तर पर दिया धरना
बीस सूत्रीय मांगों को लेकर निकाला पैदल मार्च, नारेबाजी
चंदौसी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने कहाकि प्रांतीय आह्वान पर पांच फरवरी को शिक्षकों व अनुदेशकों की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को दोपहर एक बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद बीआरसी बहजोई पर एक बैठक होगी। इसमें जिला मंत्री सेवाराम दिवाकर, ब्लाकाध्यक्ष डा. गौरव मिश्रा, अनिल कपूर, ओमकार सिंह, अशोक पाठक, अतर सिंह यादव, मयंक यादव, महिपाल सिंह, अनेकपाल, राहुल गुप्ता, निशा पांडेय, प्रवीन सिंह, नीलम रानी, दिनेशचंद्र शर्मा, मदन पाल सिंह, प्रताप सिंह आदि रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC