Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों ने बीआरसी कार्यालय पर बैठक कर सौंपा ज्ञापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सम्भल। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षामित्रों ने बीआरसी कार्यालय पर आयोजित बैठक में शिक्षामित्रों ने मानदेय शीघ्र दिलाये जाने के साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान तत्काल कराये जाने की मांग करते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय पर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने कहा कि तृतीय बैंच के शिक्षामित्रों का मानदेय नौ माह से नहीं मिला है। जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तथा समस्याएं भी अनगिनत हैं।
उनका निस्तारण तत्काल कराया जाना चाहिए। बैठक के उपरान्त आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तृतीय बैंच के शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण किये जाने को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मई माह 2015 से शिक्षामित्रों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है। बीटीसी अंक तालिकाएं प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमस्टर की अभी तक नहीं मिली हैं। जिसे जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान कांठ से अबिलम्ब दिलाई जाएं। समायोजित शिक्षकों का अवशेष वेतन भुगतान वित्त व लेखाधिकारी से दिलाया जाये। इस अवसर पर उमेश कुमार शौली, कमलेश, मंजू वाष्र्णेय, राजीव, श्रीराम सैनी, जसपाल, सुरेन्द्र, रनवीर ¨सह, गिर्राज किशोर, किशनपाल, डालचन्द्र, ओमपाल, अमित, कमल ¨सह, कुमोद, दिनेश, सुभाष बाबू, मुकेश यादव, आदि उपस्थित थे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook