अटैचमेंट निरस्त, मूल स्कूलों में जाएंगे शिक्षक , अब नहीं चलेगा अटैचमेंट का खेल

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों में अब अटैचमेंट का खेल नहीं चलेगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इन पर रोक लगा दी है। जिले में करीब 200 से ज्यादा शिक्षक अटैचमेंट पर हैं, जिन्हें अब अपने मूल विद्यालय में भेजने के लिए बीएसए कांता प्रसाद ने सख्ती दिखाई है।
खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए ने पत्र जारी कर दिया गया है।
जिले में एक ब्लॉक से दूसरे ब्लाक व ब्लाक में एक स्कूल से दूसरे स्कूल में अटैचमेंट का खेल कई सालों से चल रहा था। स्कूलों में अटैच शिक्षक अगर अपने मूल स्कूल में वापस नहीं लौटे तो उन पर कार्रवाई होना तय है। जुलाई में स्कूल खुलने हैं, जिससे यह तस्वीर साफ होगी कि कितने शिक्षक अपने मूल स्कूल को वापस हो चुके हैं।
--------
अटैचमेंट निरस्त कर दिए गए हैं। इसके बावजूद यदि कोई शिक्षक मूल स्कूल में वापस नहीं जाते हैं तो कार्रवाई होगी।
-कांता प्रसाद, बीएसए

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines