रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कारनामे विभाग को न केवल शर्मसार कर रहे हैं बल्कि सरकार की भी छवि को मटियामेट करने में उतारू हैं। 16 हजार 844 शिक्षकों की भर्ती में प्रति शिक्षामित्र एक हजार रुपए की वसूली कर बैकडेट में एनओसी जारी करने के आरोपी बीएसए अपने कारनामों से सुर्खियां बटोर रहे
हैं। दागदार और विवादित कार्यशैली वाले बीएसए गुरूशरण दास निरंजन कुछ शिक्षक नेताओं के हाथों की कठपुतली बनकर अपनी मर्यादायें लांघ रहे हैं। बीएसए पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से खिन्न शिक्षकों की चयन समिति में जिलाधिकारी द्वारा नामित किये गये फीरोज गांधी डिग्री कालेज में हिन्दी विभागाध्यक्ष बीडी मिश्रा ने शिक्षक चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है। श्री मिश्रा की मानें तो बीएसए पर गलत तरीके से शिक्षामित्रों को एनओसी देने के आरोप हैं इससे चयन समिति के सदस्यों की भूमिका भी लोगों के नजर में संदेह के घेरे में आती है। इसलिए ऐसा कदम उठाया गया है। डीएम ने चयन समिति के सदस्य के पत्र के आधार पर बीएसए से आख्या मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गुरूशरण दास निरंजन ने बेसिक शिक्षा विभाग को महज कमाई का जरिया बनाकर रख दिया है। हर कार्य के अलग-अलग रेट तय रखे हैं। अभी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर उन पर लगे वसूली के गम्भीर आरोप ठण्डे भी नहीं हुये थे कि शिक्षामित्रों को नियम विरुद्ध रुपए लेकर एनओसी देने के आरोप पुन: लग गये। बताया जा रहा है कि बीएसए ने एनओसी लेटर टाइप करा रखे हैं। उनमें हस्ताक्षर भी कर दिये हैं और अधीनस्थों को मौखिक निर्देश जारी कर दिये हैं कि एक हजार रुपए लेकर एनओसी जारी कर दी जाए हिसाब वह बाद में करेंगे। मीडिया द्वारा बीएसए की भ्रष्ट कार्यशैली उजागर की गयी तो शिक्षक चयन समिति के नामित सदस्य फीरोज गांधी डिग्री कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. बीडी मिश्र ने समिति से अपना इस्तीफा दे दिया। जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में श्री मिश्र ने अवैधानिक तरीके से शिक्षामित्रों को जारी की जा रही एनओसी पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने इसमें समिति के सभी सदस्यों की गरिमा का हवाला दिया और कहाकि ऐसी समिति जिसमें नियुक्ति को लेकर गलत प्रक्रियाएं अपनायी जा रही हैं रहने का कोई मतलब नहीं है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बीएसए पर वसूली कर एनओसी जारी करने के आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की थी। बावजूद इसके धड़ाधड़ एनओसी जारी की जा रही हैं। बीएसए की कार्यशैली के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी हुयी। बीएसए से बात हुयी लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। ऐसी कार्यशैली न केवल गरिमा धूमिल करती है बल्कि पारदर्शिता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती है इसलिए शिक्षक चयन समिति से मैंने इस्तीफा दे दिया है।डॉ. बीडी मिश्र, सदस्य चयन समितिमुझे इन सब मामलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसको जो सोचना, कहना है कहे और सोचे। मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता। गुरुशरण दास निरंजन, बीएसए रायबरेली।शिक्षक चयन समिति के सदस्य ने समिति में रहने में असमर्थता जतायी है। उन्होंने जो भी बातें बतायी हैं उन पर बीएसए से आख्या मांगी गयी है। वसूली की बात सही निकली तो कड़ी कार्रवाई होगी। अनुज कुमार झा, डीएम रायबरेली।
भ्रष्ट कार्यशैली से सरकार की छवि धूमिल, डीएम ने मांगी आख्या
रायबरेली। समायोजित और शिक्षक बन चुके शिक्षामित्रों को मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। नियम है कि कोई भी अपने से निम्न या बराबर पे गे्रड पर आवेदन नहीं कर सकता। जबकि शिक्षामित्र ऐसा कर रहे हैं। नियमत: उनका आवेदन निरस्त माना जाना चाहिए। शिक्षामित्रों का मानना है कि यदि उन्होंने इस भर्ती में आवेदन किया और सफल हो गये तो उन्हें उस डर से मुक्ति मिल जायेगी जो कोर्ट के फैसले को लेकर लगा रहता है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
हैं। दागदार और विवादित कार्यशैली वाले बीएसए गुरूशरण दास निरंजन कुछ शिक्षक नेताओं के हाथों की कठपुतली बनकर अपनी मर्यादायें लांघ रहे हैं। बीएसए पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से खिन्न शिक्षकों की चयन समिति में जिलाधिकारी द्वारा नामित किये गये फीरोज गांधी डिग्री कालेज में हिन्दी विभागाध्यक्ष बीडी मिश्रा ने शिक्षक चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है। श्री मिश्रा की मानें तो बीएसए पर गलत तरीके से शिक्षामित्रों को एनओसी देने के आरोप हैं इससे चयन समिति के सदस्यों की भूमिका भी लोगों के नजर में संदेह के घेरे में आती है। इसलिए ऐसा कदम उठाया गया है। डीएम ने चयन समिति के सदस्य के पत्र के आधार पर बीएसए से आख्या मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गुरूशरण दास निरंजन ने बेसिक शिक्षा विभाग को महज कमाई का जरिया बनाकर रख दिया है। हर कार्य के अलग-अलग रेट तय रखे हैं। अभी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर उन पर लगे वसूली के गम्भीर आरोप ठण्डे भी नहीं हुये थे कि शिक्षामित्रों को नियम विरुद्ध रुपए लेकर एनओसी देने के आरोप पुन: लग गये। बताया जा रहा है कि बीएसए ने एनओसी लेटर टाइप करा रखे हैं। उनमें हस्ताक्षर भी कर दिये हैं और अधीनस्थों को मौखिक निर्देश जारी कर दिये हैं कि एक हजार रुपए लेकर एनओसी जारी कर दी जाए हिसाब वह बाद में करेंगे। मीडिया द्वारा बीएसए की भ्रष्ट कार्यशैली उजागर की गयी तो शिक्षक चयन समिति के नामित सदस्य फीरोज गांधी डिग्री कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. बीडी मिश्र ने समिति से अपना इस्तीफा दे दिया। जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में श्री मिश्र ने अवैधानिक तरीके से शिक्षामित्रों को जारी की जा रही एनओसी पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने इसमें समिति के सभी सदस्यों की गरिमा का हवाला दिया और कहाकि ऐसी समिति जिसमें नियुक्ति को लेकर गलत प्रक्रियाएं अपनायी जा रही हैं रहने का कोई मतलब नहीं है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बीएसए पर वसूली कर एनओसी जारी करने के आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की थी। बावजूद इसके धड़ाधड़ एनओसी जारी की जा रही हैं। बीएसए की कार्यशैली के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी हुयी। बीएसए से बात हुयी लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। ऐसी कार्यशैली न केवल गरिमा धूमिल करती है बल्कि पारदर्शिता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती है इसलिए शिक्षक चयन समिति से मैंने इस्तीफा दे दिया है।डॉ. बीडी मिश्र, सदस्य चयन समितिमुझे इन सब मामलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसको जो सोचना, कहना है कहे और सोचे। मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता। गुरुशरण दास निरंजन, बीएसए रायबरेली।शिक्षक चयन समिति के सदस्य ने समिति में रहने में असमर्थता जतायी है। उन्होंने जो भी बातें बतायी हैं उन पर बीएसए से आख्या मांगी गयी है। वसूली की बात सही निकली तो कड़ी कार्रवाई होगी। अनुज कुमार झा, डीएम रायबरेली।
भ्रष्ट कार्यशैली से सरकार की छवि धूमिल, डीएम ने मांगी आख्या
रायबरेली। समायोजित और शिक्षक बन चुके शिक्षामित्रों को मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। नियम है कि कोई भी अपने से निम्न या बराबर पे गे्रड पर आवेदन नहीं कर सकता। जबकि शिक्षामित्र ऐसा कर रहे हैं। नियमत: उनका आवेदन निरस्त माना जाना चाहिए। शिक्षामित्रों का मानना है कि यदि उन्होंने इस भर्ती में आवेदन किया और सफल हो गये तो उन्हें उस डर से मुक्ति मिल जायेगी जो कोर्ट के फैसले को लेकर लगा रहता है।
- 24 अगस्त 2016 की सुनवाई में क्या हुआ, जिसके मुख्य बिंदु
- 24 Aug की हियरिंग का एकदम सच : अजय ठाकुर
- टीईटी पास अभ्यर्थियो ने सीधी भर्ती के लिए किया भिक्षाटन
- 5 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5 अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा : सुप्रीम कोर्ट
- टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव
- क्या हिमांशु राणा ...अगर 5 oct को निर्णय दे दिया तो शि मि केस अलग होने से तुम्हें याची राहत कैसे मिलेगा
- हमारा उद्देश्य केवल हर हाल में जल्द से जल्द इस मनहूष 72825 भर्ती को फाईनल डिसपोज कराना है : गगन कुमार सोनी
- शिक्षा मित्रों की भर्ती रद्द होने पर और B ED tet वालों के समायोजन की आशंका से BTC धारी चिंतित , कहा बी एड प्राइमरी के योग्य नहीं
- हिमांशु राणा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, शिक्षा मित्रों का जाना तय, सरकार पर सवाल उठाये
- असमायोजित शिक्षा मित्रों ने मान देय 30000 रुपये महीना करने के लिये मुख्यमंत्री को खत लिखा
- ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
- शीर्ष कोर्ट की सुनवाई : NCTE को गाइड लाइन्स स्पष्ट करनी चाहिये थी
- बेसिक शिक्षा व शिक्षा विभाग में आज की प्रमुख खबरें : 25 Aug 2016
- शिक्षामित्रों का केस हमारे केस से डिटैग हो जाना शिक्षामित्रों की बहुत बड़ी सफलता
- सपा भुनाना चाहती है शिक्षामित्रों के मुद्दे को , चुनावी मुद्दा बनकर न रह जाये शिक्षामित्रों की नियुक्ति
- Blog Editor : कल सुप्रीमकोर्ट सुनवाई के बारे में आप सभी को अद्यतन करने के लिए एक प्रयास
- भीड़ के कारण दो हजार से अधिक उम्मीदवारों की अर्जियों पर सुनवाई से इनकार , वकील शक्तिवर्धक ओमेगा-3 कैप्सूल खाकर आएं क्योंकि उन्हें खड़ा रहना पडे़गा : जस्टिस दीपक मिश्रा
- जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता: शिक्षामित्रों के लिए पेश वकील मीनेश दुबे की दलील
- सुप्रीम कोर्ट वकीलों की फ़ौज से परेशान, कहा 5 अक्टूबर को सिर्फ राज्य सरकार का पक्ष सुनेंगे
- सुप्रीम कोर्ट केस अपडेट 24 अगस्त 2016 का सारांश: पूर्णेश शुक्ल (महाकाल) 72825 selected teachers
- 24 अगस्त सुनवाई का सारांश / मुख्य बिंदु by मयंक तिवारी
- हाँ, माईलार्ड टी ई टी 2011 में अनियमितता जरूर हुई थी : सरकार की ओर से नियुक्त अधिवक्ता श्री दिनेश द्विवेदी
- भीड़ के कारण शिक्षामित्रो – टीईटी पर सुनवाई टली
- अखिलेश भईया का झूठा दावा : सिर्फ आज की ही 2 हैडलाइन : 1.दारोगा भर्ती निरस्त 2.लैब तकनीशियन भर्ती निरस्त
- सुप्रीम कोर्ट केस 24 अगस्त की सुनवाई के दो अहम बिन्दु
- टेट पास शिक्षामित्र बच सकते हैं बाकि नहीं, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का आँखों देखा हाल गणेश दीक्षित द्वारा
- सुप्रीम कोर्ट का आँखों देखा हाल, एक अन्य पर्सन की जबानी
- सुप्रीम कोर्ट का आँखों देखा हाल, सोशल मीडिया से खबर
- शिक्षा मित्रों की दीवाली बची, सुप्रीम कोर्ट की डेट दीवाली के बाद
- सुप्रीम कोर्ट अपडेट - 72825 भर्ती : अब इस भर्ती का दो में से एक ही परिणाम.............
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments