मियाद खत्म, तीन हजार शिक्षकों को लगा झटका

INTERDISTRICT TRANSFER : मियाद खत्म, तीन हजार शिक्षक फंसे, मनचाहा जिला न मिलने पर शिक्षकों ने दिया था प्रत्यावेदन, नहीं हुआ संशोधन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : अंतर जिला तबादले में कार्यमुक्त होकर कार्यभार ग्रहण करने की मियाद शनिवार को पूरी हो गई है। मनचाहा जिला पाने की उम्मीद संजोए करीब तीन हजार शिक्षकों को  लगा है, क्योंकि
उनके तबादले में संशोधन नहीं हो सका है।
प्रत्यावेदन देने वाले शिक्षक बीएसए कार्यालय से लेकर बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय तक दौड़ लगाते रहे पर उन्हें राहत नहीं मिली। तमाम शिक्षकों में अब भी आस बरकरार है और दूसरी सूची जारी होने की राह देखी जा रही है।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तीन वर्ष बाद अंतर जिला तबादले हुए हैं। इसमें 15 हजार से अधिक शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिला, जिन्हें मनचाहा जिला मिल गया है उन्होंने कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। तबादला सूची में ऐसे शिक्षक भी बहुतायत में है जिन्हें मनचाहा जिला तो मिला है, लेकिन वहां उनके बैच के शिक्षकों का प्रमोशन न होने से पद व आर्थिक नुकसान होना तय है साथ ही कई ऐसे भी हैं जिन्हें कम पसंद वाला जिला आवंटित हो गया है। ऐसे करीब तीन हजार से अधिक शिक्षकों ने तबादले में संशोधन के लिए प्रत्यावेदन दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि 10 सितंबर से पहले संशोधन हो जाएगा, लेकिन एक भी बदलाव नहीं हुआ है। इससे शिक्षक परेशान हैं। यह शिक्षक परिषद मुख्यालय से लेकर शासन स्तर तक पैरवी कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को भी दफ्तरों में ताले लटक रहे थे इसलिए शिक्षकों को मायूस होना पड़ा। प्रभावित शिक्षकों ने अब मुख्यमंत्री के यहां दस्तक देने की तैयारी की है। वहीं शिक्षकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो तबादले की दूसरी सूची जारी होने की उम्मीद संजोए है उसका मानना है कि देर-सबेर और तबादले होंगे उसमें संशोधन भी हो सकते हैं। इस संबंध में परिषद मुख्यालय मौन है। यह जरूर है कि परिषद उन शिक्षकों पर जरूर विचार कर सकता है, जिनका किन्हीं वजह से तबादला नहीं हो पाया है और वह पूरी तरह से पात्र हैं, लेकिन जिले में संशोधन होने की उम्मीद नहीं है। इसकी एक वजह यह भी है कि गलत तथ्यों के आधार पर जो तबादले हुए हैं वह निरस्त होना है उनकी जगह पर नए शिक्षकों को मौका दिए जाने की मांग हो रही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines