Friday 30 September 2016

प्राथमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी की शुरुआत : स्कूलों की छवि सुधारने की कोशिश

मुरादाबाद (तेजप्रकाश सैनी)। प्रदेश में सम्भल जिले के असमोली ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय इटायला माफी पहला ऐसा विद्यालय होगा जिसमें बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगेगी।
खास बात यह है कि इसके लिए शासन से कोई बजट नहीं मिला पर स्कूल को मिली पुरस्कार राशि से यह मशीन प्रधानाध्यापक कपिल मलिक ने मंगवाकर एक मिसाल कायम कर दी। अब शिक्षक व बच्चे स्कूल आने में देरी पर सही समय डालने के लिए बाध्य होंगे। बच्चे भी कोई बहाना नहीं बना पाएंगे।
पिछले महीने शिक्षक दिवस के मौके पर लखनऊ में एक लाख 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रधानाध्यापक मलिक को आदर्श विद्यालय घोषित होने पर मिला था। इस धनराशि से 30 हजार रुपये का लैपटॉप व 14 हजार रुपये की बायोमीट्रिक मशीन खरीद ली गई। इन दिनों स्कूल में पढऩे वाले 308 बच्चे व छह शिक्षकों के फिंगर प्रिंट लेने व लैपटॉप में नामों की फीडिंग का कार्य चल रहा है।
मशीन का उद्घाटन सात अक्टूबर को बतौर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त एल वेक्टेश्वर लू के साथ-साथ क्षेत्र की विधायक पिंकी यादव व एडी बेसिक भगवत पटेल द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा पुरस्कार की जो धनराशि बची है उससे बच्चों के लिए फर्नीचर भी खरीदा गया है। एडी बेसिक भगवत पटेल ने बताया कि यह बेसिक शिक्षा परिषद का प्रदेश में पहला ऐसा विद्यालय होगा जिसमें बायोमीट्रिक मशीन से शिक्षक व बच्चे हाजिरी लगाएंगे। मशीन का उद्घाटन अक्टूबर में होगा। इस विद्यालय से दूसरों को भी सीख लेने की जरूरत है।
स्कूलों की छवि सुधारने की कोशिश
यह विद्यालय वर्ष 2015-2016 में ए श्रेणी में चिन्हित किया गया था, जिसे शिक्षक दिवस पर आदर्श विद्यालय घोषित करते हुए पुरस्कृत किया गया था। कपिल मलिक कहते हैं कि उनका ध्येय एक है कि बेसिक शिक्षा को लेकर लोगों में जो खराब छवि है, उसको सुधारा जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /