प्राथमिक व जूनियर स्कूलों की रिपोर्ट तलब, अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ ब्यौरा

राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पदोन्नति की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्राथमिक ही नहीं जूनियर विद्यालयों में शिक्षकों की पूरी संख्या मांगी है।
पहले सिर्फ प्राथमिक स्कूलों के सहायक शिक्षकों की ही रिपोर्ट मांगी गई थी। बीएसए दोनों स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व स्वीकृत पदों की संख्या भेज चुके हैं। अब उनसे अलग-अलग पदोन्नति का ब्योरा मांगा गया है। असल में कई जिलों में पदोन्नत शिक्षकों के स्कूलों में संशोधन हुआ है। इसी बहाने उसकी भी पड़ताल होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines