Saturday 22 October 2016

दोस्तों ये लड़ाई सिर्फ जॉब की नही...........मयंक तिवारी

हमारे संघर्ष के प्रथम दिवस से आपकी सफलता के प्रथम दिवस तक आप सभी के साथ....आज अनिश्चित कालीन धरना के दूसरा दिन था। सभी साथियों का जोश व् उत्साह देखते ही बन रहा था। दोस्तों ये लड़ाई सिर्फ जॉब की नही है।
ये धर्म-युद्ध है न्याय का अन्याय से.., योग्यता का अयोग्यता से.., संविधान का असंवैधानिक कार्यों से..,
ये धरना सिर्फ अचयनित भाइयों का नही है यह जिम्मेदारी है उन समस्त नियुक्ति पाये साथियों की भी है कि कल आपकी नियुक्ति का मार्ग किन साथियों के सहयोग से खुला था। आज आप जिस स्थान पर है उस स्थान तक पहुँचाने में इन साथियों का योगदान कितना था जो आज भी संघर्षरत है।
आज मेरा निवेदन अपने भावी शिक्षकों (अचयनित साथियों) के साथ-साथ वर्तमान शिक्षकों से भी है कि वह कम से कम एक दिन (कल रविवार) का लखनऊ धरना स्थल पर अवश्य दें।
मेरा साथ सहयोग संघर्ष हमेशा न्याय के साथ है, धर्म के साथ है, योग्यता के साथ है।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए संघर्ष के प्रथम दिवस से आपके साथ
आपका मयंक तिवारी
जय हिन्द जय टेट जय भारत
!! सत्यमेव जयते सर्वदा !!

आपका मयंक तिवारी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines