latest updates

latest updates

गणेश दीक्षित और SK पाठक पूर्ण रूप से अचयनित/याचियों के प्रति समर्पित : पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)

कम से कम गणेश दीक्षित और SK पाठक ने धरने में जाकर यह प्रमाणित कर दिया कि अब वे पूर्ण रूप से अचयनित/याचियों के प्रति समर्पित हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः कटिबद्ध हैं।
जबकि याचियों के महान नेताजी (जो याची बनाने के समय पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण किये) जो अपनी मौलिक नियुक्ति का GO निकलवाने हेतु बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद का घेराव किये बैठे थे और इलाहाबाद में बैठे -बैठे लखनऊ धरने की फोटो शेयर कर रहे थे।
जबकि कुछ अन्य नेताजी लोग जो चयनित और अचयनित दोनों के सगे बने रहते हैं अर्थात चयनित और अचयनित दोनों को लूटते हैं आज इस प्रकार खामोश बैठे हैं जैसे वह सम्पूर्ण प्रकरण से अनभिज्ञ हों।
हद है यार,
शर्म करो
यह पब्लिक है सब जानती है।
भगवान सभी याची भाइयों का कल्याण करे।
नोट-मेरा या मेरी टीम के किसी भी सदस्य का याची व्यवसाय से कोई भी लेना-देना नही है।
सभी की मंगलकामना के साथ-
सधन्यवाद
आपका
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates