Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर चल रहा धरना समाप्त

पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में चल रहा धरना समाप्त हो गया। इससे पूर्व चौ. मंगल सिंह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी चन्दौसी व बीएसए, शिक्षकों के बीच हुई वार्ता के बाद पदोन्नति 131 एकल व बंद विद्यालयों के अतिरिक्त 88 विद्यालय अधिक उपलब्ध कराने
तथा काउंसिलिंग तिथि शीघ्र घोषित किये जाने की बात कहे जाने पर धरने की समापन की घोषणा कर दी गयी। यशपाल सिंह, जेपी नागर, मुकेश चौधरी, लायक सिंह, मुकेश गोयल, अंजीव शर्मा, अनिल, पंकज, राकेश, ब्रजकिशोर, सुभाष यादव, मौ. रहीश, दुर्वेश कुमार आदि उपस्थित थे।
बहजोई : पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर काउंसिलिंग में नियमविरुद्ध पदोन्नति किये जाने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना शुरू कर दिया था। वहीं एसडीपीए प्राथमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन व एससी,एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की।

गौरतलब हो कि विगत चार दिनों से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में नियमविरुद्ध पदोन्नति किये जाने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। इसको लेकर आज एसडीपीए प्राथमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन व एससी,एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुछ शिक्षक संगठन अपने निजी स्वार्थ के चलते धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे काउंसिलिंग प्रक्रिया व शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। अत: पदोन्नति प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की देखरेख में पूर्ण करायी जाए। जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक जो तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं की पदोन्नति शीघ्र करायी जाए। छात्र हित में बंद एवं एकल विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र करायी जाए। दिव्यांग एवं महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर आवागमन की सुविधानुसार विद्यालय आवंटित किये जाए। पूरी प्रक्रिया जिलाधिकारी एवं एडी बेसिक मुरादाबाद की देख-रेख में पूर्ण करायी जाए। इस अवसर पर अमर सिंह, विनोद कुमार, अनिल कुमार, सचिन, कृष्णपाल सिंह, जयप्रकाश, पुष्पा जाटव प्रदेश अध्यक्ष, पृथीपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts