Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12,460 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से , दो जिलों में एक हजार से ज्यादा पद , इन जिलों में नहीं होगी एक भी भर्ती

प्रमुख संवाददाता राज्य मुख्यालय। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 12,460 सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती के लिए आज दोपहर बाद से आवेदन किए जा सकेंगे। हालांकि राज्य सरकार ने 16,460 पदों के लिए अनुमति दी थी लेकिन इनमें से 4000 पद उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए आवंटित हैं।
आवेदन ऑनलाइन (http://upbasiceduparishad.gov.in/)लिए जाएंगे। इन पदों के लिए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी उर्दू समेत टीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। 40 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण की अंतिम तारीख 11 जनवरी, 2017 है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी होगी। इसके बाद आवेदन पत्रों के कोई गलती होने पर उसमें 17 से 19 जनवरी, 2017 तक सुधार किया जा सकेगा।

सामान्य व ओबीसी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये होगा। वहीं एससी-एसटी के लिए 200 रुपये देय होगा। विकलांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

दो जिलों में एक हजार से ज्यादा पद

रिक्त पदों की दौड़ में सीतापुर आगे है। यहां 1632 पद हैं। वहीं 1000 पद बलिया, गोण्डा में 948, हाथरस में 700, रामपुर में 600, प्रतापगढ़-महाराजगंज में 500-500 पद खाली हैं। बाकी जिलों में इनसे कम पद रिक्त हैं।

यहां नहीं होगी एक भी भर्ती

संतकबीर नगर, झांसी, मुरादाबाद, संभल, कानपुर नगर, इटावा, आजमगढ़, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, बरेली, शाहजहांपुर, इलाहाबाद, गाजीपुर, लखनऊ, लखीमपुर और गोरखपुर में एक भी पद रिक्त नहीं है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts