Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश के लिए काफी अहम हो सकती है 28 तारीख

लखनऊ (जेएनएन)। इस वर्ष के अंतिम चार दिन उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए काफी अहम हो सकते हैं। दो दिन के अवकाश के बाद अब केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी इलेक्शन के मोड में आकर उत्तर प्रदेश के साथ पांच अन्य राज्यों में भी चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।
माना जा रहा है 28 दिसंबर को यूपी के साथ अन्य राज्य के चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है।
इससे पहले माना जा रहा था कि 22 दिसंबर को ही चुनाव आयोग तरीखों का एलान कर देगा। गोवा के अनुरोध पर तारीखों को 22 दिसंबर के बाद एलान करने का निर्णय किया गया।
गोवा ने क्रिसमस के कारण 22 को तारीखों के पर आपत्ति दर्ज करा दी थी। उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा में 2017 में चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर आयोग ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
हर राज्य में उपायुक्त के साथ अफसरों की टीम भेजकर तैयारियों का जायजा लिया गया है। अब तो राज्यों में केंद्रीय बल भेजना शुरू कर दिया गया है। हर राज्य में 2012 की तरह सात चरण में मतदान कराने की योजना तैयार की गई है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पहला चरण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही शुरू होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts