फर्जी डिग्री लगा नौकरी पाने वाले तीन शिक्षकों पर मुकदमा

कन्नौज : फर्जी डिग्री लगा इंटर कालेजों में नौकरी हासिल करने वाले तीन शिक्षकों पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में दो हरदोई व एक शिक्षक बाराबंकी का निवासी है।
1जिला विद्यालय निरीक्षक केपी सिंह ने शुक्रवार को हरदोई के पिरौली गांव निवासी सविता कुशवाहा, रतनपुर गांव निवासी योगेश कुमार सिंह व बाराबंकी के प्यारेपुर गांव निवासी रामगोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया कि तीनों शिक्षकों ने फर्जी डिग्री लगाकर इंटर कालेजों में नौकरी हासिल कर ली थी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगनीपुर्वा में सविता कुशवाहा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ड्योढ़ा में योगेश कुमार व रामगोपाल की तैनाती थी। प्रपत्रों की जांच में फर्जी डिग्री का राजफाश होने पर कार्रवाई की गई। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। थानाध्यक्ष अनवार अहमद ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines