SHIKSHAMITRA NEWS: अभी चलेगा शिक्षामित्रों का आंदोलन, 32 हजार शिक्षामित्र सम्मानजनक भुगतान की मांग पर अड़े

राब्यू, इलाहाबाद : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 32 हजार शिक्षामित्र सम्मानजनक भुगतान की मांग पर अड़े हैं। राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर यह प्रकरण मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है और शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया गया है कि उन्हें 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा है कि जब तक सरकार मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। सभी जिलों में शिक्षामित्र कार्य बहिष्कार करके बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने अब भूखे रहकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षामित्र अपना हक लेकर रहेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines