72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तदर्थ नियुक्ति के लिए प्रदर्शन, याचियों ने भर्ती के लिए किया प्रदर्शन

प्राथमिक स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका करने वाले अभ्यर्थियों ने गुरुवार को दूसरे दिन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 महीने पहले ही उनकी तदर्थ नियुक्ति के आदेश दिए हैं।
लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। प्रदेशभर से जुटे याचिकाकर्ताओं का कहना था कि शासन में
वार्ता के बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनके संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश भेजे गए हैं। गुरुवार को बोर्ड के अफसरों की अनुपस्थिति के कारण वार्ता नहीं हो सकी।संजीव मिश्र, प्रदीप तिवारी, त्रिपुरेश, हरितोष, हरिहर, आरके पांडेय, ब्रह्म प्रकाश आदि का कहना है कि शुक्रवार को भी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। दिसंबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने कहा था कि याचिकाकर्ताओं की तदर्थ नियुक्ति में कोई आपत्ति नहीं है। इस पर 1100 याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके बाद प्रदेशभर से हजारों बेरोजगारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं कर दी ताकि उन्हें भी याचीलाभ मिल सके।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines