बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अफसर व कर्मचारी, प्रशासन और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद

इलाहाबाद : चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब कोई भी अफसर मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। विशेष परिस्थितियों में चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद ही कमिश्नर, आइजी, डीआइजी, डीएम और एसएसपी मुख्यालय छोड़ पाएंगे।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बगैर कोई भी अधीनस्थ अफसर मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी की छुट्टियां रद
कर दी हैं। 1जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयध्यक्षों को निर्वाचन संबंधी कार्यो को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए उनके मुख्यालय छोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसी प्रकार एसएसपी शलभ माथुर ने समस्त पुलिसकर्मियों का अवकाश रद कर दिया है। अब विशेष परिस्थितियों में अनुमति के बाद ही पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। 1यहां करें शिकायत : आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो, प्रचार के दौरान किसी को डराया-धमकाया जाए, लालच दी जाए तो वह सीधे इन नंबरों पर 0532-2644024, 0532-2644950 शिकायत कर सकता है।संगम सभागार में प्रेसवार्ता करते जिलाधिकारी संजय कुमार

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines