16460 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 18 से, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को भेजा निर्देश

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 16460 शिक्षकों की भर्ती अगले माह पूरी हो जाएगी। शासन ने 12460 सामान्य व 4000 पदों पर उर्दू भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति का अलग-अलग आदेश जारी किया था। उसी तर्ज पर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन भी लिया गया।
अब दोनों भर्तियों के लिए काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी जारी हो गया है। होली बाद से प्रथम व द्वितीय चरण की काउंसिलिंग होगी और अप्रैल में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। 112460 सामान्य शिक्षक भर्ती 115 मार्च को जिले स्तर पर सूची तैयार करके जिला चयन समिति से अनुमोदित कराई जाएगी। 16 मार्च को बेसिक शिक्षा अधिकारी काउंसिलिंग के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन करेंगे। प्रथम चरण की काउंसिलिंग 18 से 20 मार्च तक होगी। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, जिनका चयन जिले के बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी अथवा उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण हुआ हो या डीएड (विशेष शिक्षा), बीएलएड प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थी ने उस जिले में प्रथम वरीयता के तहत ऑनलाइन आवेदन किया हो। यदि जिले में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हो तो एक दिन में सीमित संख्या में ही अभ्यर्थी बुलाए जाएं। प्रथम काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की अनंतिम चयन सूची तैयार करने के बाद उसका प्रकाशन जिले की एनआइसी की वेबसाइट पर जरूर किया जाए, ताकि रिक्त पदों की सूचना अभ्यर्थियों को मिल सके। 1जिले की रिक्त सीटों पर दूसरी काउंसिलिंग 25 मार्च को होगी। इसमें प्रदेश भर के किसी भी जिले के ऐसे अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे, जिनका चयन प्रथम चरण की काउंसिलिंग में न हुआ हो। दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद हर जिले में अनंतिम सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को 31 मार्च को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। 14000 उर्दू शिक्षक भर्ती : प्रदेश भर के 47 जिलों के बीएसए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए 17 मार्च को विज्ञप्ति का प्रकाशन कराएंगे। प्रथम काउंसिलिंग 22 एवं 23 मार्च को होगी। 25 मार्च को अनंतिम सूची तैयार करके उसका अनुमोदन जिला चयन समिति से कराया जाएगा। सीटें रिक्त रहने की दशा में द्वितीय काउंसिलिंग 30 मार्च को होगी। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तीन अप्रैल को सभी जिलों में एक साथ वितरित किया जाएगा।’दोनों के लिए प्रथम एवं द्वितीय काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र 1’जिले स्तर पर चयनित समिति से अनुमोदित कराई जाएगी सूची

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines